उमरिया। जिला मुख्यालय के झिरिया मोहल्ला मे पकड़े गये बहुचचॢत सेक्स काण्ड की नाबालिग पीडि़ता को आखिरकार पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। पीडि़ता को भारी मशक्कत के बाद शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर मानपुर जनपद के ग्राम चौरी के पास दस्तयाब कर वापस लाया गया है। गौरतलब है कि उक्त 15 साल की नाबालिग को बीते दिनो पुलिस द्वारा नगर के वार्ड नंबर 11 मे चलाये जा रहे देह व्यापार केन्द्र से बरामद कर वन स्टाफ सेंटर मे रखा गया था। मंगलवार की सुबह अचानक यह किशोरी वहां तैनात वार्डन का मोबाईल लेकर रफूचक्कर हो गई। यह जानकारी मिलते ही पुलिस के हांथ-पांव फूल गये। पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल के निर्देश पर जिले के सभी थानो मे युवती के फरार होने की सूचना दी गई। कई टीमो को उसकी खोज तलाश के लिये रवाना किया गया। अंतत: उसे सुदूर अंचल मे बसे ग्राम चौरी के पास पाया गया। एसपी श्री शाहवाल ने बताया कि युवती के फरार होने के मामले की जांच कराई जा रही है।
It’s hard to find skilled people about this matter, however, you seem like you really know what you’re discussing! Many thanks