उमरिया:विद्यालयों मे संवरता छात्रों का भविष्य

आजाक मंत्री ने ग्राम पंचायत बचहा मे किया हाईस्कूल भवन का लोकार्पण
उमरिया। प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कल मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बचहा मे एक करोड रूपये की लागत से बनाये गये हाई स्कूल भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप पाण्डेय ने की। इस अवसर पर मिथिलेश मिश्रा, आसुतोष अग्रवाल, सरपंच संत राम कोल तथा उप सरपंच राम कृपाल विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि विद्यालय मे देश के भविष्य बच्चों को तराशा जाता है। उन्हें बेहतर शिक्षा देकर परिवार, समाज तथा देश के विकास मे सहभागी बनाया जाता है। बच्चे संस्कारी होकर विकास की मुख्य धारा से जुडते है। उन्होने कहा कि विद्यालय भवन मिल जाने से शिक्षक बेहतर तरीके से विद्यार्थियों का संर्वागीण विकास कर सकेंगे।
उठायें जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ
इस अवसर पर सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा समाज हित में जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक के लिए योजनाएं संचालित की जाती है। गर्भवती माताओं के सुरक्षित प्रसव , स्वास्थ्य , शिक्षा, कन्याओं के विवाह, हेतु कन्या दान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना , किसानों को खेती के लिए ब्याज मुक्त ऋ ण, फसल बीमा योजना, विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, छात्रावास, खिलाडियो के खेल परिसर, युवाओ को कौशल तकनीक प्रशिक्षण, श्रमिको के लिए संबल योजना, मृत्यु होने पर अन्त्येष्टि योजना, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि अनेकों योजनाओ का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है। पात्र हितग्राही योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर इनका लाभ उठाएं। कार्यक्रम को दिलीप पाण्डेय, मिथिलेश मिश्रा, आसुतोष अग्रवाल एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।
ये भी रहे उपस्थित
समारोह मे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जितेंद्र जाट, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, राजेंद्र तिवारी, रजनीकांत मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी का संचालन जिला पंचायत सदस्य मौजीलाल चौधरी द्वारा किया गया। इसके पूर्व स्कूल की छात्राओं ने गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *