अचला, तखतपुर, कछरवार सहित गई गावों मे मचाई तबाही
उमरिया। बीते दिनो शहर और आसपास के क्षेत्रों मे तबाही मचाने वाले जंगली हांथी वापस जाने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगभग 32 हथियों का दल अब कई खेमों मे बंट गया है। इन्हीं मे से पांच हांथी जिला मुख्यालय से करीब 5 किमी दूर बसे ग्राम कछरवार पहुंच गये हैं। जहां उन्होने कई खेतों मे खड़ी फसलों को चौपट कर दिया है। ग्रामीणो के मुताबिक इनमे चार वयस्क तथा 1 शावक हांथी है, जो दिन भर खेतों मे विचरण करते रहे। इस बीच हाथियों ने कई बार नजदीक आते लोगों को दौड़ा कर हमला करने की भी कोशिश की। जिससे साफ है कि जंगली हाथी अब फसलों के अलावा जानमाल के लिये भी खतरा बनते जा रहे हैं। गौरतलब है कि गत रविवार को हाथियों का दल पिपरिया से नगर के लालपुर मे घुस पड़ा था। इसके बाद यह बिलाईकाप होते हुए घंघरी और सरसवाही की ओर कूच कर गया था परंतु दूसरे ही दिन हांथी कछरवार आ गये। इन्हीं मे से कुछ हाथी अचला, तखतपुर और बड़ेरी के समीप देखे जा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने पहले तो काफी मुस्तैदी दिखाई, लेकिन अब उनकी कोई भी तरकीब कारगर साबित नहीं हो रही है। हाथियों की वजह से पूरे इलाके मे खौफ का वातावरण निर्मित हो गया है।