उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस जिले मे पिछले 5 साल से बन रही एनएच 43 सड़क के निर्माण का नौरोजाबाद पहुंच कर जायजा लिया। इस दौरान उन्हे बताया गया कि भूमि अधिग्रहण और मुआवजा संबंधी विवादों के कारण कार्य मे बार-बार बाधा उत्पन्न हो रही है। जिस पर कलेक्टर ने नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के पास निवासरत लोगों से स्वयं उनके घर जाकर चर्चा की और परेशानियों को जाना। उन्होने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि किसी के सांथ अन्याय नहीं होगा। इस मौके पर तहसीलदार नौरोजाबाद एमवी विराट सहित राजस्व विभाग व एमपीआरडीसी के अधिकारी एवं सभी प्रभावित मौजूद थे।
उमरिया:कलेक्टर ने मौके पर पहुंच एनएच निर्माण मे आ रही दिक्कतों का किया मुआयना
Advertisements
Advertisements