उमरिया:आज विराजेंगी मां भगवती

सज गए पण्डाल, बिरासिनी मंदिर मे इस बार अनुशासित तैयारियां
उमरिया। मां आदिशक्ति जगदंबा की उपासना का विशेष पर्व शारदेय नवरात्रि आज से प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर समस्त देवी मंदिरों मे प्रात: काल ब्रम्ह मुहूर्त मे घट स्थापित किये जायेंगे। इसके साथ ही 9 दिनों तक चलने वाले आयोजनों की शुरूआत हो जाएगी। पूरा वातावरण भक्तिमय हो जायेगा और दसों दिशाएं मां के जयकारों से गूंज उठेंगी। हलांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पाली स्थित मां बिरासिनी मंदिर, उचेहरा तथा ज्वालामुखी सहित जिले के विभिन्न मंदिरों व धार्मिक स्थानो मे सभी तैयारियां शासन की गाईडलाईन के अनुसार की जा रही हैं। जिसके चलते पूजा-अर्चना से लेकर समस्त आयोजन अनुशासित तरीके से संपन्न कराये जायेंगे।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “उमरिया:आज विराजेंगी मां भगवती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *