उमरिया सहित 10 जिलों मे कम हो रहे पॉजिटिव केस

सीएम चौहान ने बताया, कमिश्नर, कलेक्टर, कोविड प्रभारियों संग की वर्चुअल बैठक
उमरिया। प्रदेश के छिंदवाड़ा, शाजापुर, पन्ना, आगर-मालवा, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, गुना, देवास एवं बड़वानी ऐसे 10 जिले हैं जहां प्रतिदिन नए पॉजिटिव केसों में कमी आई है। जबकि कुछ इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जिलों मे इन केसों में निरंतर वृद्धि हो रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी जिलों मे ऑक्सीजन और इंजेक्शन का आवश्यकतानुसार वितरण किया जाय। उक्ताशय की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना नियंत्रण के संबंध मे कोविड प्रभारी मंत्रियों, कमिश्नर, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर उमरिया एनआईसी मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी उपस्थित थे।
7 मई तक कोरोना कफ्र्यू का कड़ाई से पालन हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण की चेन को तोडऩे से ही कोरोना पर विजय पाई जा सकती है। प्रदेश एक्टिव केसेस में देश में 7 वें नंबर से बेहतर स्थिति में होकर 11 वें नंबर पर आ गया है। परंतु कोरोना का स्वरूप कब क्या रूप ले ले इसलिए हमें संभलकर चलना होगा। उन्होने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिये 7 मई तक कोरोना कफ्र्यू का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
रिकवरी दर भी बढ़ी
सीएम के मुताबिक राज्य मे पॉजिटिव मरीजों की दर लगातार घट रही है। मंगलवार को यह दर 22.76 प्रतिशत थी। जो आज घटकर कर 21.71 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हुई है। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है। गत 23 अप्रैल को रिकवरी दर 80.41 प्रतिशत थी जो बढ़कर 81.75 प्रतिशत हो गयी है। इसके साथ रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो कल तक कुल 11 हजार 577 थी। आज 14 हजार 156 हो गई है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बताया कि प्रदेश के एक्टिव प्रकरण में आज पहली बार कमी देखने को मिली है। कल तक 94 हजार 276 एक्टिव प्रकरण थे, जो आज घटकर 92 हजार 773 हो गए हैं।
हर संभाग मे बनेगा बड़ा ऑक्सीजन प्लांट
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक संभाग मे अधिकतम 6 माह में एक-एक बड़ा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाय। उसके लिए स्थान सुनिश्चित करें।
किसी भी तरह टूटे चैन
उन्होंने कहा कि हम सब का लक्ष्य किसी भी कीमत पर संक्रमण की चेन तोडऩा और जिलों में पॉजिटिवटी दर को तेजी से घटाना है। इसके लिए जहां-जहां संक्रमण अधिक है, वहां माइक्रो कन्टेनमेंट एरिया बनाये जांय। होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में ही लोगों को स्वस्थ करने, कोरोना कफ्र्यू मे सख्ती बढ़ा कर लोगों का अनावश्यक मूवमेंट बंद करने, किल कोरोना अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन, हर संभावित मरीज की पहचान के अलावा अस्पताल मे बेड्स, ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि जैसे प्रयास किये जाने चाहिए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *