उमरिया में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिला मुख्यालय उमरिया मे भी शुक्रवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 11.35 बजे जब वे सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हे हल्के कम्पन का अहसास हुआ। पहले तो कोई कुछ भी समझ नहीं सका, परंतु यह घटना जब कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर की तो उनके आशंका की पुष्टि हो गई। गौरतलब है कि बीती रात पड़ोसी देश नेपाल मे आये विनाशकारी भूकंप ने जानमाल को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस आपदा से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई मकान और बिल्डिंगे भी जमीदोंज हुई हैं, जिसके अनेक नागरिकों के दबे होने की आशंका है।