उमरिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा विशाखापत्तनम और अमृतसर के बीच नई यात्री ट्रेन चलाये जाने की सूचना जारी की है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी नं. 08503 आगामी 11 सितंबर से शुरू होगी। यह गाड़ी विशाखापत्तनम से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रात्रि 12.25 बजे रवाना होगी तथा वाया बिलासपुर रात्रि 23.10 बजे उमरिया आयेगी तथा निजामुद्दीन, नईदिल्ली होते हुए रात्रि 22.06 बजे व्यास पहुंचेंगी। 15 सितंबर से ट्रेन नंबर 08504 व्यास से बुधवार, शनिवार एवं रविवार को सुबह 8.23 पर चल कर 22.46 पर उमरिया आयेगी। यह ट्रेन रात्रि 21.40 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।
उमरिया मे रूकेगी विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस
Advertisements
Advertisements
indeglo 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=Shianiel.FFFpeeps-Dog-Days-BD720pAAC