उमरिया मे मिले 45 मरीज
अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, शहर मे बढ़ रहा खतरा
उमरिया। जिले मे कल शुक्रवार को कोरोना के 139 नये मामले चिन्हित किये गये हैं। इसमे से 45 उमरिया मे मिले हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे यह भी साफ है कि शहर मे महामारी बड़ी तेजी अपने पैर पसार रही है। इसी दौरान 63 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिले मे अब एक्टिव मामलों की संख्या 599 हो गई है। कल करकेली मे 28, नौरोजाबाद मे 15, मानपुर मे 19 एवं पाली मे 32 संक्रमित चिन्हित किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कल 500 मरीजों के सेम्पल लिये गये हैं, वहीं 856 जांच रिपोर्ट आनी शेष बताई गई है।