उमरिया मे पेट्रोल 105.13 रूपये

उमरिया मे पेट्रोल 105.13 रूपये
अच्छे दिनो का सिलसिला जारी, मई-जून मे 21 बार बढ़े दाम
उमरिया। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। मूल्यवृद्धि का दौर कब थमेगा और पेट्रोलियम की कीमतें कहां तक पहुंचेंगी इसका अब केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है। कल उमरिया मे पेट्रोल अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर याने 105 रूपये 13 पैसे प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल 96 रूपये 38 पैसे लीटर मे बिका। कोरोना के संक्रमण से टूट चुके लोगों के लिये यह बढ़ोत्तरी बर्दाश्त के बाहर हो चली है। जानकारों का मानना है कि पेट्रोलियम की कीमतें बढऩे से यात्री और सामान का भाड़ा बीते एक साल मे करीब 30 प्रतिशत मंहगा हो चुका है। जिससे किराने, कपड़े सहित रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। मंहगाई की इस विभीषिका ने बाईक से लेकर बस मे सफर करने वाले गरीब तथा मध्यम वर्ग मे घबराहट पैदा कर दी है।
चुनाव परिणामो के बाद लगी आग
पेट्रोल और डीजल के दामो मे पिछले 40 दिनो के दौरान 21 बार बढ़ोत्तरी हुई है। इस तरह धीरे-धीरे कर पेट्रोल 5.49 रूपये तथा डीजल की कीमत 6.25 रूपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई। बीते अप्रेल महीने मे संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनावों के बाद से तो जैसे ईधन मे आग ही लगी हुई है। बताया गया है कि 1 मई 2021 को उमरिया मे पेट्रोल 99 रूपये 62 पैसे और डीजल 90 रूपये 13 पैसे मे बिक रहा था। 31 मई को पेट्रोल 103 रूपये 75 पैसे और डीजल 94 रूपये 97 पैसे हो गया। जून के 9 दिनो मे भी पेट्रोलियम की कीमतों मे 6 बार वृद्धि है। जिसके कारण पेट्रोल 105 रूपये 13 पैसे और डीजल 96 रूपये 38 पैसे तक जा पहुंचा है।
सबसे मंहगा पेट्रोल मानपुर मे
जिले मे सबसे ज्यादा मंहगा पेट्रोल मानपुर मे बिक रहा है। यहां पेट्रोल के दाम 105.99 रूपये और डीजल की कीमत 95.11 रूपये प्रति लीटर है। बिरसिंहपुर पाली मे पेट्रोल 105.40 और डीजल मे 96.63 प्रति लीटर बेंचा जा रहा है। जबकि चंदिया मे पेट्रोल के दाम सबसे कम 104.89 रूपये और डीजल 96.16 रूपये है। बताया गया है कि कीमतों मे यह अंतर डिपो से पंप तक की दूरी के कारण आता है।
टीकों के खर्च की भरपाई
जिले का गरीब और मध्यम वर्ग आसमान छूती मंहगाई के लिये सीधे तौर पर केन्द्र और राज्यों को जिम्मेदार मानता है। बुद्धिजीवी तबके की नजर मे भारत टेक्सों का देश है, जहां सत्ता की नजर मे जनता सिर्फ कमाई का जरिया है। उनका कहना है कि कदम-कदम पर टेक्स देने वाली आम जनता के लिये न तो स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा है, ना पानी और सफाई की व्यवस्था। उनका आरोप है कि मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामो को बढ़ा कर कोरोना के टीकों का सारा खर्च लोगों से न सिर्फ वसूल रही है बल्कि इससे मोटी कमाई भी कर रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *