स्पेशल बना कर छीना स्टापेज, 10 जनवरी से शुरू होगा संचालन
उमरिया। जिले के प्रति रेलवे प्रशासन का उपेक्षा पूर्ण रवैया जारी है। सारनाथ के बाद कानपुर, दुर्ग के बीच बेतवा एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली ट्रेन भी अब उमरिया मे नहीं रुकेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का संचालन आगामी10 जनवरी से शुरू करने का निर्णय लिया है। जारी टाइम टेबल मे स्टेशनो की लिस्ट से शहर का नाम गायब है। गौरतलब है कि कोरोना के पहले यह ट्रेन उमरिया मे रुका करती थी।
स्पेशल की आड़
स्टापेज छीनने के लिए रेलवे ने वही पुराना ढर्रा अपनाया है। याने कि इस ट्रेन को भी स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया गया है। पूर्व मे इस गाड़ी का नम्बर 18203-04 था। जो अब 08204-04 कर दिया गया है। जानकारों का मानना है कि रेलवे लगातार स्पेशल की आड़ मे मनमानी कर रही है। इससे जहां किराये मे वृद्धि हो रही है, वहीं मनमाने तौर पर स्टापेज भी खत्म किये जा रहे हैं।
नुमाइंदों की चुप्पी दुखद
रेलवे की तुगलकशाही से परेशान नागरिक नुमाइंदों की चुप्पी से भी काफी हैरान, परेशान हैं। रेलवे द्वारा इससे पहले भी कई बार मनमाने तौर पर ट्रेनों को बंद करने तथा जिले की अन्य स्टेशनों पर ठहराव समाप्त करने जैसे कदम उठाए हैं, परंतु क्षेत्रीय सांसद ने कभी इस संबंध मे कोई आवाज नहीं उठाई है।
यह है समय सारिणी
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 08203 दुर्ग-कानपुर ट्रैन प्रत्येक रविवार और मंगलवार को 10 जनवरी से जबकि 08204 कानपुर-दुर्ग प्रत्येक सोमवार और बुधवार को दिनांक 11 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। गाड़ी संख्या 08203 दुर्ग-कानपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक रविवार और मंगलवार को दुर्ग से 20:10 बजे रवाना होगी। रायपुर स्टेशन मे 20:50 बजे, तिल्दा 21:26, भाटापारा, 21:48, उसलापुर 22:55 बजे, पेंड्रारोड़ मे 00:30, अनूपपुर 01:15 बजे, शहडोल 02:05 होते हुये 13:20 बजे कानपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08204 कानपुर-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार और बुधवार को कानपुर से 17:40 बजे रवाना होकर तथा दूसरे दिन 13:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
दुर्ग-नौतनवा भी चलेगी
रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग को भी चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन उमरिया मे पूर्ववत रुकेगी।
उमरिया मे नहीं रुकेगी बेतवा एक्सप्रेस
Advertisements
Advertisements