उमरिया जिले की घोरचट नदी मे नहाने गए दो युवको की गहरे पानी मे डूबने से मौत
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
प्रदेश के उमरिया जिले मे रक्षाबंधन के दिन दो युवकों को नदी में डूब कर मौत हो गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नौरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कंचनपुर निवासी नरेंद्र पिता संतोष साहू उम्र 19 वर्ष एवं दीपक पिता सुरेश साहू उम्र 20 वर्ष बुधवार सुबह 9.30 बजे गांव के पास बहने वाली घोरचट नदी के दिमान घाट में नहाने गए थे।
इसी दौरान युवक गहरे पानी मे समा गये और दोनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में दोनों मृतकों के शव बाहर निकाल लिए गए है। रक्षाबंधन के दिन हुई इस घटना से दोनों परिवारों सहित पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।