सभी व्यापारों से 4-4 प्रतिनिधियों को कार्यसमिति मे किया गया शामिल
उमरिया। जिले के प्रमुख व्यापारी संगठन उमरिया चेम्बर ऑफ कामर्स की कार्यकारिणी कल घोषित कर दी गई। इस आशय की जानकारी देते हुए संगठन के सचिव नीरज चंदानी ने बताया कि अध्यक्ष रतन खण्डेलवाल एवं कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप खण्डेलवाल द्वारा नगर के सभी गणमान्य व्यापारियों से चर्चा के उपरांत कार्यकारिणी को अंतिम रूप दिया गया है। कार्यकािरणी मे पदाधिकारियों के अलावा जिले मे संचालित सभी व्यापारों के 4-4 प्रतिनिधि शामिल किये गये हैं।
ये बने पदाधिकारी
उमरिया चेम्बर ऑफ कामर्स की कार्यकारिणी मे अध्यक्ष रतन खंडेलवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप सचदेव, उपाध्यक्ष सोनू अग्रवाल, ओम शर्मा, विपिन गुप्ता, भास्कर चौरसिया (टोनी), पुरुषोत्तम अग्रवाल (चंदिया प्रभारी), भगतराम जगवानी (नौरोजाबाद प्रभारी), रसिक खंडेलवाल (मानपुर प्रभारी) किशन वासवानी (पाली प्रभारी) शामिल हैं। सचिव नीरज चंदानी तथा कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल होंगे।
ये भी हैं शामिल
इसके अलावा सह सचिव प्रशांत सोनी, अंकुर राय, स्वप्निल गुप्ता, संगठन मंत्री चंदन असाटी, धर्मेंद्र नेभानी, गोलू गोयनका, संदीप यादव, कार्यालय मंत्री राहुल रुंगटा, अंकुर तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी दुर्गेश सोंधिया और ऋ षि रिछारिया होंगे। विधि सलाहकार की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम वाधवा संभालेंगे।
मागदर्शक एवं सलाहकार मण्डल
संगठन को मार्गदर्शन देने के लिये गठित मार्गदर्शक मण्डल मे सर्वश्री चिम्मनलाल खण्डेलवाल, रमेश विशनदासानी, नारायणदास गोयनका, देवानंद सचदेव, भगवानदास छत्तवानी, खेमचंद कोटवानी, शीतलदास सचदेव, जगतनारायण गुप्ता, रमेश लालवानी एवं हरि सोनी सम्मिलित किये गये हैं। वहीं सलाहकार मंडल मे ठाकुरदास सचदेव, धीरज सोनी, राहुलदेव सिंह, दिनेश गुप्ता, विनोद आहूजा, ताराचंद राजपूत, गोपाल खंडेलवाल, दीपक छत्तवानी, मुमताज अली, रोशन रंगलानी एवं संदीप शाहा को शामिल किया गया है।
उमरिया चेम्बर ऑफ कॉमर्स की जिला कार्यकारिणी घोषित
Advertisements
Advertisements