उमरिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के जेआरयूसीसी सदस्य राकेश प्रताप सिंह ने जिले के उमरिया तथा चंदिया स्टेशनो पर सारनाथ एक्सप्रेस का स्टॉपेज समाप्त करने पर दुख व्यक्त करते इसे रेलवे का गैरजिम्मेदाराना निर्णय बताया है। श्री सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना के कारण बंद ट्रेनो को चालू करने का निर्णय स्वागतयोग्य है, परंतु समय सारिणी मे उमरिया और चंदिया मे ठहराव हटाया जाना आपत्तिजनक है। उमरिया स्टेशन देश के महत्वपूर्ण माने जाते पर्यटन केन्द्र बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान पहुंचने का मुख्य रेलवे स्टेशन है, इसके बावजूद यहां से ट्रेन का स्टॉपेज खत्म करना समझ से परे है। रेलवे के इस फैंसले से जिले के लोगों मे गहरा रोष है, जो लगातार गहराता जा रहा है। जनता का यह गुस्सा कभी विकराल रूप धारण कर सकता है। उन्होने रेलवे से जिले की उपेक्षा की मानसिंकता को त्याग कर उमरिया और चंदिया मे सारनाथ एक्सप्रेस का स्टापेज तत्काल देने की मांग की है।