जिले को एक और झटका, नये मेमोरण्डम मे गायब हुए दोनो स्टॉपेज
उमरिया। जिले से गुजरने वाली अहम ट्रेनो मे शुमार दुर्ग से छपरा सारनाथ एक्सप्रेस अब उमरिया और चंदिया स्टेशनो पर नहीं रूकेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कल 8 अक्टूबर को जारी मेमोरण्डम मे ये दोनो स्टेशन गायब हैं। मेमोरण्डम के मुताबिक 05159-05160 दुर्ग-छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर को दुर्ग से छपरा के लिये रवाना होगी। जो शहडोल से पाली होते हुए सीधे कटनी मे रूकेगी। यह खबर जिलेवासियों के लिये किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
सांप भी मरे और लाठी भी बचे
उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा कोरोना महामारी के कारण देश भर मे बंद पड़ी रेल सेवाओं को अब धीरे-धीरे चालू किया जा रहा है, पर बेहद चालाकी के सांथ। इन्हे अब स्पेशल ट्रेन का नाम दे दिया गया है। जानकारों का मानना है कि स्पेशल ट्रेनो मे वरिष्ठ नागरिक आदि विभिन्न वर्गो को मिलने वाली रियायतो का प्रावधान नहीं होता। संभवत: इसी को ध्यान मे रख कर नया आईडिया निकाला गया है ताकि सांप भी मर जाय और लाठी भी बच जाय।
जो था, वह भी जा रहा
रेलवे द्वारा उमरिया और चंदिया मे दुर्ग-छपरा ट्रेन का स्टापेज नहीं दिये जाने से हर कोई हैरान है। कहां जिले के नागरिक सभी ट्रेनो के ठहराव, नई यात्री गाडिय़ों के संचालन और स्टेशनो पर मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे थे, और कहां जो मिल रहा था उसे भी छीना जा रहा है।
जनता को कमजोर न समझे रेलवे: कांग्रेस
कांग्रेस ने रेलवे द्वारा दुर्ग-छपरा-दुर्ग ट्रेन का उमरिया तथा चंदिया मे ठहराव न दिये जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि सारनाथ एक्सप्रेस जिला गठन से पहले तहसील के समय से उमरिया मे रूकती चली आई है। यह गाड़ी जिले से रायपुर, बिलासपुर अथवा सतना और इलाहाबाद की ओर जाने वाले यात्रियों के लिये महत्वपूर्ण साधन है। जिले मे विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, कोल माईन्स तथा अन्य उद्योगों के कारण देश, विदेश तथा अन्य राज्यों के हजारों लोगों का रोजाना आवागमन होता है। इसके बावजूद लगातार जिले की उपेक्षा की जा रही है। उन्होने कहा कि रेलवे जनता की खामोशी को उसकी कमजोर न समझे और तत्काल सारनाथ को पूर्ववत उमरिया और चंदिया मे रोकने की सारणी जारी करे अन्यथा कांग्रेस इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।
स्पेशल ट्रेन का अपना शेड्यूल
05159-05160 दुर्ग-छपरा-दुर्ग ट्रेन एक स्पेशल ट्रेन है, जिनका अपना शेड्यूल होता है। उसी के अनुसार मेमोरण्डम जारी किया गया है। इस संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।
संतोष कुमार
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी
दपूम रेलवे, बिलासपुर