उमरार नदी का सफाई अभियान जारी, कलेक्टर ने लिया हिस्सा

बांधवभूमि, उमरिया

जिले की जीवनदायिनी कही जाने वाली उमरार नदी के जीणोद्धार के लिए स्वयंसेवी संगठनों और आम नागरिकों द्वारा लगातार श्रमदान कर नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी की पहल पर नागरिकों ने स्वस्फूर्त मन से नदी सफाई का अभियान शुरू किया है और नदी सफाई अभियान मे श्रमवीरो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को कलेक्टर ने स्वयं हनुमान घाट जाकर सफाई अभियान मे हिस्सा लिया और लोगों का मनोबल बढ़ाया है। कलेक्टर ने नदी से निकाले गए मलबे को हटाने और आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के लिए नगरपालिका को निर्देशित किया है । शुरुआती चरण मे नदी के उप स्ट्रीम जिसमे ज्वालामुखी घाट, खलेसर घाट, पम्प हाउस के समीप नदी में कचरा, मलबा और घास को साफ किया जाकर नदी मे प्राकृतिक स्त्रोत के माध्यम से नदी को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया था। नदी सफाई का यह अभियान बीते दो सप्ताह पूर्व बारिश के ठीक पूर्व दोबारा आरंभ किया गया है जिसमे नागरिक समाज, स्वयंसेवी संगठन,और प्रशासनिक अधिकारी हिस्सा लेकर नदी के डाउन स्ट्रीम जिसमे बहराधाम घाट, हनुमान घाट, नीम घाट और नैगँवा टोला से होकर बहने वाली उमरार नदी के आसपास जमा कचरा, मलबा और घास को साफ किया जाकर नदी के प्रवाह को सरंक्षित और संवर्धित करने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने नदी के आसपास के रहवासियों से अपील की है कि वे नदी को साफ रखने मे सहयोग करें साथ ही नागरिकों से भी नदी सफाई अभियान मे आवश्यक सहयोग देने की बात कही है। उमरार नदी सफाई अभियान के साथ-साथ साफ हो चुके नदी के किनारों मे औषधीय वृक्ष रोपित किये जायेंगे, नदी सफाई अभियान मे वरिष्ठ नागरिक बाबूलाल भिवानिया, सेवा भारती के अखिलेश त्रिपाठी, ऋ षि रिछारिया, गोपाल पांडे , राजू साहू, कृष्णगोपाल ताम्रकार, तरुण केवट, रामनरेश साहू, रामनरेश ताम्रकार, कल्लू कचरे, राजू गुप्ता, गोपाल पांडेय ने विशेष रुचि के साथ अभियान मे हिस्सा लिया है।

चार पटवारियों का अधिरोपित दण्ड निरस्त
बांधवभूमि, उमरिया

कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने पाली तहसील के चार पटवारियों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली द्वारा 3 जून 2023 को दिए गए स्पष्टीकरण तथा उसी दिन आदेश की पुष्टि को पटवारियों की अपील सुनने के पश्चात सुनवाई का पर्याप्त अवसर नही देने के कारण निरस्त कर दिया है। पाली तहसील की पटवारी गुडिय़ा बैगा, विनीता चतुर्वेदी, सूर्यप्रकाश सिंह तथा सीमा बैगा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली द्वारा जारी कारण बताओं सूचना एवं उसी दिन आदेश की पुष्टि के संबंध में कलेक्टर न्यायालय मे अपील की गई थी कि स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त करने हेतु उन्हें पर्याप्त अवसर नही दिया गया तथा अधिरोपित दण्ड कथित लापरवाही के अनुपात मे अत्याधिक है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली के आदेश को निरस्त करते हुए संबंधित पटवारियों को पूर्ण निष्ठा एवं तनमयता से दायित्वों के निर्वहन करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *