उपार्जन केंद्र मे किसानो से की रूबरू हुए आयुक्त
उमरिया। आयुक्त शहडोल संभाग नरेश पाल ने मानपुर जनपद पंचायत के उपार्जन केंद्र बरबसपुर का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होने पुराने तथा नये बारदानों की इलेक्ट्रानिक कांटो से जांच भी कराई। आयुक्त ने ग्राम रोहनिया के किसान बहोरीलाल से पंजीयन तथा भुगतान के संबंध में रूबरू चर्चा की। किसान किशोरी लाल ने बताया कि उनके पास 25 एकड जमीन है। उन्होने 200 क्विटल धान का उपार्जन कराया है। एक सप्ताह के अंदर भुगतान मिल जाता है। आयुक्त ने किसानो से खाद, बीज की उपलब्धता के संबंध मे भी जानकारी प्राप्त की। किसानों द्वारा आसानी से खाद बीज उपलब्ध होना बताया गया। उपार्जन केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि इस केंद्र में 840 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। 312 किसानो को एसएमएस से संदेश भेजा गया है। धान खरीदी का कार्य 23 नवंबर से प्रारंभ की गई थी, जिसमे अब तक 220 किसानो से 5295 क्विटल धान का उपार्जन किया गया है। आयुक्त ने उपार्जन केंद्र मे किसानो की बैठक व्यवस्था, पेयजल उपलब्धता आदि का भी अवलोकन किया। उन्होने कहा कि मिलर्स से भी अनुबंध कर धान उपलब्ध कराए। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक 16 राइस मिलर्स द्वारा पंजीयन कराया गया है जिनसे अनुबंध किया जा रहा है। निरीक्षण के समय संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार एवं जेएसओ उपस्थित रहे।
उपार्जन केंद्र मे किसानो से की रूबरू हुए आयुक्त
Advertisements
Advertisements
Hello I’m so pleased I found your Internet site, I actually identified you by oversight, when I used to be searching on Bing for another thing, However I’m right here now and would identical to to say many thanks a lot for just a marvelous article and a all round thrilling weblog (I also really like the theme/design), I don’t have time to search in excess of everything for the time being but I’ve saved it and likewise added your RSS feeds, so when I have time I will be back to go through a good deal much more, Make sure you do keep up the superb operate.
Spot on with this particular create-up, I Certainly believe that This page desires lots a lot more attention. I’ll possibly be back again to read through by much more, thanks for the info!