शहडोल, सोनू खान। जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने चचाई उपार्जन केंद्र, टिहकी एवं खन्नौधी उपार्जन केंद्र एवं मऊ ओपन कैप का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केन्द्र में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश के दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए पेयजल, बैठने की व्यवस्था छायादार स्थान एवं कोविड-19 को देखते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर आदि की भी व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केंद्र में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य रूप से रखी जाए। जिन किसानों की फसल तैयार हो गई है उन्हें समिति स्तर से चिन्हाकित कर संदेश के माध्यम से सूचित करें जिससे किसान उपार्जन केंद्र आकर अपने फसल का विक्रय कर सकें। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में आने वाले खाद्यान्न, बोरियों का भी निरीक्षण किया तथा किसानों से चर्चा की। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र एवं ओपन कैप निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि परिवहन एवं मिलिंग कार्य में गति लाई जाए जिससे किसानों से खरीदे जाने वाले खाद्यान्न रखने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वेयरहाउस मंे रखे खाद्यान्न का रख-रखाव अच्छे ढंग से किया जाए जिससे खाद्यान्न खराब न हो। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री ज्योति परस्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कोविड के दोंनो टीका लगवाने के बाद ही कार्यालयों में मिलेगा प्रवेश
शहडोल। जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोरोना महामारी के नये वैरियंट ओमिक्राॅन तथा कोरोना की तीसरी लहर से बचावं के लिए सभी कोविड-19 वैक्सीनेशन के दोनो टीके लगवाए साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहार अच्छी तरह से मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पलान करें, साबुन एवं सेनेटाइजर से बार-बार हाथ धोएं, अनावश्यक भीड-भाड़ वाले स्थानों पर न जाए, बिना मास्क लगाए एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन के दोनांे टीका लगवाए परिवहन न करें, गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज घर पर ही रहें एवं कोविड अनुकूल व्यवहार का अनिवार्य रूप से पालन भी सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर ने कहा कि कलेक्ट्रेट सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में सभी व्यक्ति तभी प्रवेश करे जब उन्हें कोविड-19 का दोनों टीका लगा हो उनका वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र जांच के पश्चात् ही कार्यालयों में प्रवेश दिया जाए। अपर कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ-साथ कोविड-19 का दोनों टीका अति आवश्यक है सभी स्तरों पर इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। अपर कलेक्टर ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों जो स्कूल जा रहे है, जो स्कूल नही जा रहे है सभी का वैक्सीनेशन क्षेत्रों के स्कूलों में किया जा रहा है, सभी स्वयं एवं परिचितों के बच्चों को जो उक्त आयुवर्ग के है उनका वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से करवाए। अपर कलेक्टर ने सभी से अपील की है कि सर्दी, खांसी, बुखार आदि के लक्षण जोे कोरोना महामारी के लक्षण भी हो सकते है, तत्काल पास के अस्पताल में जाकर अपना आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट कराएं और जांच रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहें।
Advertisements
Advertisements
hedinar 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=dhyrik555.EXCLUSIVE-Reality-Squared-Games-Launches-New-Crystal-Saga-Se