उपार्जन की 1920 बोरी धान गायब
जांच मे उजागर हुआ पंच परमेश्वर स्व सहायता समूंह का फर्जीवाड़ा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे धान के उपार्जन मे चल रहा फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे जुड़ा एक और मामला जिले के अखड़ार गांव मे उजागर हुआ है। बताया गया है कि खरीफ सीजन मे स्थानीय पंच परमेश्वर स्व सहायता समूंह को भी धान उपार्जन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसके द्वारा क्षेत्र के कई किसानो से अनाज खरीदा गया। माल की खरीद और जमा करने के बीच 1920 बोरी माल कम पाया गया है। जिसकी सूचना पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संबंधित विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।