बांधवभूमि, उमरिया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांग एवं वरष्ठि नागरिकों को आवश्यकता शिथिलता अनुसार निशुल्क सहायक उपकरण जैसे बैटरी चलित मोट्रेड ट्राईसिकिलत, ट्राईसिकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन कृत्रिम अंग ब्लाइड, छड़ी एवं अन्य उपकरण चिन्हांकन हेतु शिविर सामुदायिक भवन मे 4 अप्रैल को प्रात: 10.30 बजे से आयोजित किया गया है। जिले के सभी दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनो से अपील की गई है कि वे शिविर मे उपस्थित होकर अपना चिन्हांकन कराएं । शिविर मे दिव्यांग जनो को पंजीयन हेतु फोटो, विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बीपीएल कार्ड, आय का प्रमाण पत्र 15 हजार रूपये मासिक से कम का लाना अनिवार्य होगा। वरिष्ठ नागरिकों को फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी बीपीएल कार्ड या आय का प्रमाण पत्र 15 हजार रूपये मासिक से कम का लाना अनिवार्य किया गया है।
उपकरण चिन्हांकन हेतु शिविर 4 अप्रैल को
Advertisements
Advertisements