उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले में पंचायती राज संस्थाओं के लिए सम्पन्न होने वाले मतदान के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों का जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सत्यापन किया जा रहा है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने करकेली जनपद पंचायत के मतदान केंद्र 13 एवं 14 प्राथमिक विद्यालय बांका मे तथा 16 जो प्राथमिक विद्यालय मझौली मे बनाया गया है का निरीक्षण किया। आपने मतदान केंद्रों मे पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, रैम्प की व्यवस्था, मतदान सम्पन्न कराने हेतु दो दरवाजे, वर्षा से बचाव की व्यवस्था, प्रकाश की अतिरिक्त व्यवस्था को देखा तथा शिक्षकों एवं पंचायत सचिव से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
करकेली मे 141, मानपुर मे 160 और पाली मे 66 प्रत्याशी मैदान मे
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार संबंधित रिटर्निग आफीसर द्वारा नाम आवेदनों की समीक्षा की गई। जनपद पंचायत करकेली मे 149 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें संवीक्षा पश्चात 146 विधिमान्य पाए गए। नाम वापसी के दौरान 5 आवेदन पत्र वापस हुए। अब कुल 141 अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे है। जनपद पंचायत मानपुर मे 162 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें संवीक्षा पश्चात सभी विधिमान्य पाए गए। नाम वापसी के दौरान 2 आवेदन पत्र वापस हुए। अब कुल 160 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। जनपद पंचायत पाली मे 67 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें संवीक्षा पश्चात समस्त आवेदन पत्र विधिमान्य पाए गए। नाम वापसी के दौरान 1 आवेदन पत्र वापस हुए। अब कुल 66अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे है।
कर्मचारियों की लगाई गई ड्युटी
उमरिया। राज्य निर्वाचन अयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 मतपेटियो का अंतर्जिला परिवहन हेतु उमरिया जिले को सतना जिला से 300 नग बड़ी मतपेटी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने सतना जिले से 300 नग बड़ी मतपेटी प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों की ड्युटी लगाई है जिसमें रामनरेश यादव राजस्व निरीक्षक, मिठाई लाल कोल ए प्रमोद द्विवेदी भृत्यए धीरेंद्र कुमार सिंहए अंकज चतुर्वेदी तथा शिवदास बैगा भृत्य शामिल
है।