ग्वालियर की जन आक्रोश रैली मे शामिल हुई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
ग्वालियर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में जन आक्रोश महारैली के जरिए चुनावी अभियान का आगाज किया। ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर शुक्रवार को जनसभा में प्रियंका ने बृज भाषा में संबोधन शुरू किया। कहा- सब भैया-बहनन आपको हमारी राम-राम। उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता के लिए 6 गारंटी भी दी। साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर शिवराज सरकार को घेरा। कहा- महाकाल लोक का जिक्र करते हुए यहां की सरकार ने भ्रष्टाचार में भगवान को भी नहीं छोड़ा। प्रियंका ने कहा- मणिपुर में 77 दिन से हिंसा हो रही है। भयावह अत्याचार हो रहा है। …और हमारे प्रधानमंत्री ने 77 दिन के लिए इस पर कोई बयान ही नहीं दिया। कल एक भयावह वीडियो सामने आने के बाद मजबूरी में एक बयान दिया। इसमें एक वाक्य बोला और उसमें भी राजनीति घोल दी। उसमें उन प्रदेशों का नाम लिया जिनमें विपक्ष की सरकार है। हमारे देश की परंपरा रही है कि हम नेताओं में सरलता, सभ्यता और सच्चाई ढूंढते हैं। हम चाहते हैं हमारे नेता में ऐसे गुण हों। आरोप-प्रत्यारोप, एक-दूसरे की बुराई के बीच जनता के असली मुद्दे डूब जाते हैं। आजकल अहंकार की राजनीति चलती है। मैं यूपी गई तो मुझसे कहा- दीदी बड़ी गाड़ी में बैठो। मैंने पूछा क्यों- तो उन्होंने कहा भौकाल दिखना चाहिए। आजकल भौकाल की राजनीति है।
प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों का अपमान किया
प्रियंका बोलीं- बिहार में पिछले दिनों विपक्षी दलों की बैठक हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री जी ने एक बयान दिया। उस बयान में जितनी भी विपक्ष की पार्टियां हैं, सबको उन्होंने चोर बोल डाला। इतनी बड़ी पार्टियां और उनके नेता जनता के मुद्दे उठाकर आगे बढ़े उनका अपमान प्रधानमंत्री जी ने किया। मैं भी प्रधानमंत्री जी के बारे में 10 मिनट बोल सकती हूं। शिवराज के बारे में भी बोल सकती हूं। सिंधिया के बारे में भी 10 मिनट बोली सकती हूं। सिंधिया ने किस तरह राजनीति की दिशा बदल दी, लेकिन मैं जनता का ध्यान भटकाने नहीं आई हूं, इसलिए जनता के मुद्दों की बात करूंगी।
महंगाई सिर्फ टमाटर का नहीं जीवन का मामला है
प्रियंका ने कहा- आज देशभर में महंगाई है। मैं टमाटर की बात नहीं कर रही हूं। टमाटर तो 100 रुपए का है ही। आपको गैस सिलेंडर भी 1000 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा भी महंगाई है। आपको घर की मरम्मत कराना तो वह भी महंगा हो गया हे। बच्चों की फीस देना है या उसके लिए छाता खरीदना तो वह भी महंगा हो गया है। आपके जीवन पर बोझ बन गई है ये महंगाई। ये आपके जीवन का मामला है। सिर्फ टमाटर का मामला नहीं। इसका सबसे बड़ा बोझ तो महिलाओं पर है। रसोई के लिए सिलेंडर तो दे दिया, उसमें गैस नहीं भर पा रही है।परिवार में कोई कोई बीमार हो जाए तो घबराहट होती है, दवाएं कहां से खरीदकर लाऊं, क्योंकि महंगाई इतनी है।
प्रियंका गांधी के 6 गारंटी दी
पुरानी पेंशन लागू करेंगे
महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपए
रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा
100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। 200 यूनिट पर बिल आधा किया जाएगा
किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा
दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी
ऐसी सरकार बनाएं जो न खरीदी जा सके, न गिराई जा सके
प्रियंका ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद काम की गारंटी देते हुए कहा- जहां-जहां हमारी सरकारें हैं, वहां जो गारंटी दी वो निभाई जा रही हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम लागू है। मप्र में जब आप नौकरी के लिए जाते हैं तो सरकार कहती है, पेंशन नहीं मिलेगी। लेकिन कांग्रेस सरकार वाले राज्यों में है। कर्नाटक में कहा था- बस में महिलाएं फ्री यात्रा करेंगी। वहां ये लागू है। मप्र में भी बदलाव की लहर है। एक ऐसी मजबूत सरकार बनाइए जो न खरीदी जा सके, न गिराई जा सके। जो आपके भविष्य को मजबूत बनाए। प्रियंका ने दिव्यांगों से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि दिव्यांगों ने उन्हें बताया उनकी पेंशन सिर्फ 600 रुपए है। मैं कमलनाथ जी से आग्रह करती हूं आपकी सरकार बनेगी तो आप दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाना।
आपने 22 हजार घोषणाएं की, क्या इसमें से 2000 भी पूरी कीं
प्रियंका ने कहा- मुझे लगता है कि जनता के मुद्दों पर बात करनी चाहिए। आज अपने देश में ऐसी सरकार क्यों है, जिसने पूरे देश की संपत्ति एक-दो बड़े उद्योगपतियों को बेच दी। पहले आपको सरकारी क्षेत्र में रोजगार मिलता था। आज आप जानते हैं सेना भर्ती का क्या किया? जब से अग्निवीर की स्कीम आई तब से ग्वालियर-चंबल की क्या स्थिति है। यहां से नौजवान सीमा पर तैनात होते रहे हैं। मुझे हरियाणा में कई युवा ट्रेनिंग से लौटते मिले। बोले- चार साल के लिए इतनी कड़ी ट्रेनिंग क्यों करें। लौटकर खेती ही करना है। ये आपकी जागरुकता में कमी है। आप नेताओं से पूछिए कि घोटाले क्यों हो रहे हैं। आपने 22 हजार घोषणाएं की, क्या इसमें से 2000 भी पूरी कीं। आप ये नहीं पूछते आपके लिए इतनी महंगाई और बड़े उद्योगपतियों की कितनी कमाई है। मैं कहती हूं 1600 करोड़ रुपए एक दिन में ये उद्योगपति कमा रहे हैं। इस देश का किसान एक दिन में 27 रुपए नहीं कमा पा रहा है। प्रदेश में युवा बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। आप ईमानदार सरकार चाहते हैं तो इस सरकार को हटाकर ऐसी सरकार चाहते हैं जो रोजगार दे, अत्याचार खत्म करे। मैंने यूपी में एक युवाओं से पूछा- तुम्हें राशन की बोरी चाहिए या रोजगार चाहिए। सभी ने कहा- रोजगार चाहिए। हम अपने पैरों पर खड़े होकर खुद कमाना चाहते हैं। इस सरकार ने आपको निर्भर बनाने का काम किया है। आपको राशन और फालतू की स्कीम पर निर्भर करेंगे, लेकिन रोजगार नहीं देंगे।