उदण्डता नहीं होगी बर्दाश्त

एसपी की असमाजिक तत्वों को दो टूक, अमरपुर मे ली शांति समिति की बैठक
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल ने कहा है कि जिले मे शांति और कानून व्यवस्था को बिगाडऩे वाले एवं समाज मे वैमनस्यता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होने साफ तौर पर कहा कि किसी भी व्यक्ति की उदण्डता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। एसपी श्री शाहवाल कल अमरपुर मे आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे समाज मे अशांति और नफरत का वातावरण पैदा करने वालों से दूर रहें सांथ ही उनके गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें।
इस तरह हुआ था बवाल
गौरतलब है कि बीती 26 अक्टूबर को विजयादशमी पर मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम अमरपुर मे दो समुदायों के बीच विवाद के बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। घटना की शुरूआत मातेश्वरी की प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद लौटे लोगों के गांव के मढिय़ा माता मंदिर मे डांस करने की बात पर हुई। जिसके बाद दूसरे समाज के लोग बड़ी संख्या मे वहां आ गये, जिन्होने दूसरे पक्ष को खदेड़ दिया। घटना की खबर गांव मे फैलते ही कई लोग पुलिस चौकी अमरपुर पहुंच गये तथा इस संबंध मे कार्यवाही की मांग करने लगे।
दुकानो-वाहनो को किया क्षतिग्रस्त
इसी दौरान कुछ लोगों ने अमरपुर बस स्टेण्ड आ कर काफी उत्पात मचाया। कई दुकानो मे तोड़-फोड़ की गई जबकि सड़क के किनारे खड़े वाहनो के शीशे आदि भी तोड़ दिये गये। गांव मे मचे बवाल की सूचना मिलने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एपं पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल आधी रात उमरिया से अमरपुर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत किया।
31 तक जारी रहेगी निषेद्याज्ञा
हालात को देखते हुए कलेक्टर द्वारा क्षेत्र मे निषेद्याज्ञा लागू कर दी गई थी। सांथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने भारी मात्रा मे वाहनो से लेस पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। बताया जाता है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने धारा 144 को आगामी 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।
उमरिया, मानपुर मे हुई शांति समिति की बैठक
इस बीच ईद मिलादुन्नबी पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाने एवं आवश्यक व्यवस्था पर विचार विमर्श हेतु जिला मुख्यालय के कोतवाली तथा मानपुर थाना मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना कोतवाली मे एसडीएम अनुराग सिंह, तहसीलदार दिलीप सिंह, थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह परिहार मौजूद रहे। समितियों ने नागरिकों से जिले के सद्भाव और भाईचारे की परंपरा को बरकरार रखते हुए मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की है। इस अवसर पर एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने मास्क और सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन अनिवार्य है। थाना प्रभारी श्री सिंह ने भी कानून व्यवस्था के संबंध मे उठाये गए कदमो से उपस्थित जनों को अवगत कराया।
कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्युटी
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे आज मनाये जाने वाले ईद मिलादुन्नबी पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों की मजिस्ट्रियल ड्युटी लगाई है। उन्होने बताया कि बांधवगढ अनुभाग मे एसडीएम बांधवगढ़, मानपुर अनुभाग मे सिद्धार्थ पटेल तथा पाली अनुभाग मे नेहा सोनी एसडीएम पाली तैनात रहेंगे। इसके अलावा तीनो अनुभागों की तहसीलों मे भी पृथक-पृथक स्थानो पर तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को तैनात किया गया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *