उत्कृष्ट विद्यालय मे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूल चले हम अभियान के दूसरे दिन जिला मुख्यालय स्थित शासकीय सज्जन उत्कृष्ट उमावि मे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि धनुषधारी सिंह के मुख्य आतिथ्य मे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सर्वप्रथम प्राचार्य उदयभान सिंह सोलंकी ने मुख्य अतिथि, गणमान्य नागरिको एवं अभिभावको का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने नव प्रवेशित छात्रों को माला पहना कर एवं चंदन लगा कर उनका उत्साह बढाया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। अंत मे मुख्य अतिथि धनुषधारी सिंह ने स्कूल शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन कर बच्चों को बधाई प्रेषित की।