उज्जवला ने कराया स्वाभिमान का बोध
जिले मे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ, गैस एजेन्सियों मे हुए कार्यक्रम
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत शिवांश गैस एजेन्सी महरोई मे शुभारंभ कार्यक्रम भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह के मुख्य अतिथ्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष लल्लू सिंह एवं राजू यादव की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर गैस एजेंसी के संचालक त्रिभुवन प्रताप सिंह, ताजेंद्र सिंह सहित नोडल अधिकारी देवकरण सिंह, सहायक नोडल अधिकारी व हल्का पटवारी छोटेलाल पाव भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने उज्जवला योजना को देश की अत्यंत महात्वाकांक्षी एवं उपयोगी बताते हुए इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन मे विशेष कार्यक्रम भाजपा नेता राकेश शर्मा के मुख्य अतिथ्यि मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर राकेश शर्मा ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू एलपीजी मुहैया कराई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर लागू यह योजना देश की हर महिला के लिये वरदान साबित हुई है। इसने माताओं और बहनो को धुंए से मुक्त करा कर स्वाभिमान और सम्मान का बोध कराया है। श्री शर्मा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार गरीबों, वंचितों और आम नागरिकों के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनायें संचालित कर रही है, सभी पात्र हितग्राही आगे आ कर इनका लाभ उठायें।
राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण
इस मौके पर जबलपुर मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमे देश के गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह उपस्थित थे। उक्त समारोह उमरिया के अलावा, चंदिया, मानपुर, पाली आदि मे देखा व सुना गया।
मिली धुंआजनित समस्याओं से निजात:कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना देश की महती योजना मे से एक है। इसने महिलाओं को लकड़ी जलाने और धुंआंजनित तकलीफों से निजात दिलाई है। योजना के तहत हितग्राही को सिलेंडर, रेग्युलेटर, सुरक्षा पाईप, चूल्हा, रिफिल निशुल्क प्रदाय किया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के प्रथम चरण मे 47 हजार 727 व्यक्तियों को निशुल्क कनेक्शन दिया गया था। योजना-2 के तहत जिले की 10 गैस एजेंसियों के माध्यम से 7195 व्यक्तियों को कनेक्शन प्रदाय किये गये हैं। कार्यक्रम को शंभूलाल खट्टर एवं अरविंद बंसल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आशोक ओहरी, तहसीलदार दिलीप सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जागृति प्रजापति, नीरज चंदानी, मनीष सिंह, पिंटू दुबे, अतुल जैन, राहुल गौतम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा द्वारा किया गया।
हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित
उज्जवला योजना के तहत शिवांश एचपी गैस ग्रामीण महरोई मे 20, शारदा एचपी गैस एजेंसी उमरिया मे 49, मेसर्स शिव गैस एजेंसी चंदिया मे 20, बिरासनी एचपी गैस ग्रामीण वितरक मानिकपुर से 19 एवं अम्बर गैस एजेंसी से 10 हितग्रहियों को प्रतीक स्वरूप कनेक्शन प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये।
उज्जवला ने कराया स्वाभिमान का बोध
Advertisements
Advertisements