उच्च स्तरीय टीम करेगी संजय गांधी विद्युत संयत्र की जांच
एमडी के जाते ही हुआ था धमाका, करोड़ों के नुकसान की आशंका
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र की 500 मेगावाट इकाई मे बीती रात आई खराबी की पड़ताल कम्पनी के उच्च स्तरीय दल द्वारा की जायेगी। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार विभागीय टीम जल्द ही संयंत्र का दौरा कर इस घटना के कारणो तथा क्षति का आंकलन करेगी। सूत्रों के मुताबिक प्लांट की सबसे बड़ी इकाई मे जो दिक्कत आई है, उसे ठीक करने मे कम से कम दो हफ्ते लग सकते हैं। गौरतलब है कि गुरूवार की रात इकाई के जेनरेटिंग ट्रांसफार्मर मे अचानक बड़ा विस्फोट हुआ और आग लग गई। जिसके बाद प्रबंधन द्वारा आनन-फानन मे आग पर तो काबू पा लिया, परंतु यूनिट पूरी तरह ठप्प हो गई। गनीमत यह रही कि कोई कर्मचारी इस हादसे मे चोटिल नहीं हुआ। यह भी जानकारी मिली है कि दुर्घटना के कुछ घंटे पहले ही मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनजीत सिंह ने संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होने नसिर्फ संयंत्र की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की बल्कि इसके लिये सीई मालवीय की पीठ भी ठोंकी थी। उनके जाते ही फिर एक तमाशा हो गया। इस प्रकरण के कारण उत्पादन प्रभावित होने से लेकर इकाई के मेंटीनेंस तक मे शासन को करोड़ों रूपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। जिसकी जांच हेतु कम्पनी की टीम के पहुंचने की बात कही जा रही है।