ईव्हीएम की कमीशनिंग का कार्य प्रारंभ

उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 नगर परिषद मानपुर की कमीशनिंग का कार्य 7 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। ईव्हीएम की कमीशनिंग कार्य पूर्ण होने तक मास्टर ट्रेनर्स की ड्यिुटी लगाई गई है। जिसमें धनेंद्र तिवारी बीआरसी मानपुर, सतेंद्र कुमार पुरी क्रीड़ा अधिकारी शासकीय महाविद्यालय मानपुर, मोहन सिंह चढ़ार ग्रंथपाल शासकीय महाविद्यालय मानपुर तथा दादूराम सेन माध्यमिक शिक्षा शासकीय हाई स्कूल देवरी शामिल है।

पंचायत निर्वाचन के सारणीकरण की तैयारी बैठक आज
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 की अधिसूचना अनुसार 14 जुलाई को खण्ड स्तरीय सारणीकरण किया जाना है। सारणीकरण कार्य को सुचारू व्यवस्था प्रक्रम प्रक्रिया एवं संसाधन के आंकलन हेतु समीक्षा बैठक 8 जुलाई को प्रात:11 बजे से कलेक्टर सभागार मे आहूत की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निग आफीसर जनपद पंचायत, जनपद पंचायत करकेली, मानपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ़, मानपुर एवं रिटर्निग आफीसर नगरीय निकाय, रिटर्निग आफीसर पंचायत एवं प्र. तहसीलदार नौरोजाबाद, पाली एवं मानपुर, सहायक रिटर्निग आफीसर पंचायत एवं प्र. तहसीलदार करकेली, पाली एवं मानपुर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, पाली, मानपुर से कहा है कि बैठक मे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें एवं समस्त रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफीसर अपने साथ उक्त कार्य के पूर्व अनुभवी एक सहयोगी के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करे।

टीएल बैठक का आयोजन 11 को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे समय सीमा की बैठक 11 जुलाई को आयोजित की गई है। कलेक्टर ने बताया कि समय सीमा की बैठक मे हर घर तिरंगा की समीक्षा एवं बिजली बिल ई-मेल के माध्यम से प्रदाय किये जाने के संबंध मे समस्त विभागों की समीक्षा की जावेगी।

ईमेल आईडी उपलब्ध करायें समस्त विभाग प्रमुख
उमरिया। अपर कलेक्टर ने बताया कि उर्जा खपत के लिए कागज रहित मासिक बिलिंग अगले माह से लागू करने के लिए सभी सरकारी विभागों की ईमेल उपलब्ध करानें को कहा गया है। उन्होनें समस्त विभाग प्रमुखों से कहा है कि अपने विभाग एवं अधीनस्थ विभाग, कार्यालयो की ईमेल आईडी अधीक्षण अभियंत्रा मप्रपूक्षेविविकलि उमरिया को निर्धारित प्रारूप मे उपलब्ध कराएं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *