ईवीएम मशीनों का किया गया रेण्डमाइजेशन
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले मे संपन्न होने वाले नगरीय निर्वाचन हेतु उपयोग की जाने वाली ईवीएम मशीनों का जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, निर्वाचन प्रेक्षक आर आर वामनकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया कलेक्टर सभागार मे की गई। प्रथम एवं द्वितीय चरण मे सम्पन्न होने वाले नगरीय निकायों चंदिया, उमरिया, नौरोजाबाद तथा मानपुर नगरीय निकायों हेतु रेण्डमाइजेशन किया गया।
निर्वाचन प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु उमरिया जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक आरआर वामनकर ने करकेली जनपद पंचायत के कुदरा, तामन्नारा तथा निगहरी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा आयोग के निर्देशानुसार वर्षा को देखते हुए मतदान केंद्रों मे की गई तैयारियों, रैम्प, छाया तथा प्रकाश की व्यवस्था के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर लायजनिंग आफीसर सुनेन्द सदाफल उपस्थित रहे।
मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित
उमरिया। जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत के सदस्य निर्वाचन के मामले मे संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायत की भौगोलिक सीमा की परिधि मे स्थित शराब की दुकाने, जिन पंचायतों मे आम निर्वाचन संपन्न होना है, उन ग्राम पंचायतों की सीमा से पांच किमी की परिधि मे आने वाली समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानो को चरणबद्ध आम निर्वाचन के मतदान समाप्त होने का अपरान्ह 3 बजे के 48 घंटे पूर्व मतदान समाप्ति तक मदिरा दुकानो मे शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि करकेली एवं पाली मे प्रथम चरण के लिए मतदान 25 जून को होना है। जिसके परिप्रेक्ष्य मे 23 जून को अपरान्ह 3 बजे से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित रहेगा। इसी तरह मानपुर विकासखण्ड के लिए द्वितीय चरण में मतदान 1 जुलाई को होगा जिसके परिप्रेक्ष्य मे 29 जून को अपरान्ह 3 बजे से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित रहेगा। उक्त अवधि मे मदिरा का क्रय, विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
मतदान के दिन संबंधित क्षेत्र मे रहेगा अवकाश
उमरिया। राज्य शासन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 मे अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदान दिवस मे जिले के संबंधित क्षेत्र मे सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के लिए 25 जूनए 01 जुलाई और 8 जुलाई को मतदान होगा।
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को
उमरिया। नशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्व 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रूप मे मनाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र परिषद् की साधारण सभा द्वारा 1987 को पारित संकल्प मे की गई घोषणा अनुसार 26 जून नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इसका उददेश्य उन प्रभावों को सशक्त करना है, जिससे नशीले पदार्थों व नशीली दवाइयों से मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रमों आयोजन अवसर पर आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाएगा।