आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ 20 मई को
बांधवभूमि, उमरिया
भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रति वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। 21 मई को शासकीय अवकाश होने के कारण आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ 20 मई को दिलाई जाएगी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को शपथ के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
ईवीएम का एफ एलसी कार्य प्रारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले मे नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु ईवीएम का एफएलसी कार्य प्रारंभ हो गया है। इससे पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष स्ट्रांग रूम खोला गया। इस अवसर पर ईसीआई से आये इंजीनियर विशेष रूप से उपस्थित थे।