ई केवायसी के बाद हो सकेगा आहार अनुदान योजना तथा पेंशनरों का भुगतान
बांधवभूमि, उमरिया
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आहार अनुदान योजना तथा पेंशनर की ई केवायसी कराने के निर्देश दिये हैं। गत दिवस समय सीमा बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती तिवारी ने कहा कि आहार अनुदान योजना तथा पेंशनर की ई केवायसी होने के पश्चात ही शासन द्वारा दी जाने वाली राशि खाते मे अंतरित हो सकेगी। अत: संबंधित हितग्राहियों की ई केवायसी कराना सुनिश्चित करें, ताकि उनके खाते मे भुगतान की प्रक्रिया हो सके। बैठक मे अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह, एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह, मानपुर कमलेश पुरी, पाली टीआर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।