इटारसी मे 100 करोड़ की हेरोइन जप्त

इंटरनेशनल तस्कर गिरोह पकड़ाया, नारकोटिक्स टीम इंदौर की कार्रवाई
नर्मदापुरम/इटारसी। नर्मदापुरम के इटारसी में नारकोटिक्स टीम इंदौर ने १०० करोड़ रूपए की हेरोइन जप्त की। टीम ने बुधवार रात को इटारसी शहर के सूर्या होटल से नाइजेरियन लड़के और मिजोरम की लड़कियों से बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की है। पकड़ाया गिरोह इंटरनेशनल गिरोह बताया जा रहा है। नारकोटिक्स की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। छापामार कार्रवाई से पुलिस को खबर तक नहीं लगी। बाद में टीम ने जब्त हेरेइल और लड़कों को इटारसी थाने लेकर आई। दूसरे दिन गुरूवार को दिनभर थाने के एक कमरे में कार्रवाई चली। पुलिस को इससे दूर रखा गया। शाम ५ बजे नारकोटिक्स की टीम इंदौर रवाना हुई। एसपी डॉक्टर गुरकरन ङ्क्षसह ने बताया नारकोटिक्स टीम इंदौर द्वारा कार्रवाई की गई। करीब २० किलो से ज्यादा हेरोइन जप्त की गई। इसकी कीमत करीब १०० करोड़ रूपए बताई जा रही है। टीम ने हेरोइन सुरक्षा की दृष्टि से थाने में रखवाई। पूरी कार्रवाई नारकोटिक्स टीम इंदौर ने की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *