इंश्योरेंस सेक्टर में 74 फीसदी एफडीआई पर संसद की मुहर

 इंश्योरेंस सेक्टर में 74 फीसदी एफडीआई पर संसद की मुहर
-बीमा संशोधन विधेयक लोकसभा से भी पारित, विदेशी कंपनियों के पास मालिकाना हक
-एआरडीएआई की सिफारिश पर बढ़ाई एफडीआई सीमा
नई दिल्ली । देश में इंश्योरेंस सेक्टर में 74 फीसदी एफडीआई पर अब संसद की मुहर लग गई है। राज्यसभा इससे जुड़े बीमा संशोधन विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है जबकि सोमवार को लोकसभा ने भी इसको पास कर दिया। अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद ये जल्द ही कानून बन जाएगा। इंश्योरेंस सेक्टर में 74 फीसदी एफडीआईकी अनुमति के बाद बीमा कंपनियों का मालिकाना हक विदेशी कंपनियों के पास होगा। लेकिन सरकार ने इस पर कुछ सुरक्षा उपाय भी अपनाए हैं। इंश्योरेंस सेक्टर में 74 प्रतिशत एफडीआई के बावजूद विदेशी कंपनियां प्रीमियम से जुटाए जाने वाले पैसे को देश से बाहर नहीं ले जा सकेंगीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दोनों सदनों में बिल पर चर्चा के बाद जवाब दिया और इस बात को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि प्रीमियम से जमा होने वाले पैसे का निवेश बीमा कंपनियों को देश में ही करना होगा।
अहम पद भारतीयों के पास
विधेयक के बारे में सरकार ने स्पष्ट किया है कि भले बीमा क्षेत्र में 74 प्रतिशत एफडीआई होगी, लेकिन कंपनियों में अहम पदों पर भारतीय ही नियुक्त किए जा सकेंगे। इतना ही नहीं 50 प्रतिशत स्वतंत्र निदेशक भी भारतीय होंगे। राज्यसभा में बिल पर चर्चा के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा था कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सिर्फ ऊपरी सीमा 74 प्रतिशत तय की जा रही है। इसका मतलब ये नहीं कि ये अनिवार्य शर्त है या सभी कंपनियों में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी विदेशी कंपनियों की हो जाएगी। बल्कि बीमा कंपनियां अपनी पूंजी जरूरत के हिसाब से निर्णय करके अधिकतम 74 प्रतिशत विदेशी निवेश हासिल कर सकेंगी।
सरकारी कंपनियों को देंगे पूंजी
लोकसभा में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को पूंजी जरूरतों के लिए सरकार पैसा देगी, लेकिन निजी क्षेत्र की कंपनियों को खुद से पूंजी जुटानी होगी।
बीमा की पहुंच, प्रीमियम सस्ता
बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने को लेकर सरकार की ओर से संसद में कहा गया कि इससे बीमा क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और बीमा प्रीमियम की दरें भी प्रतिस्पर्धी बनेंगी। इससे देश के लोगों के बीच बीमा की पहुंच बढ़ेगी।
बीमा क्षेत्र पूर्णतया विनियमित क्षेत्र
राज्यसभा में बिल पर चर्चा के जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा था कि देश में बीमा क्षेत्र सबसे अधिक विनियमित क्षेत्र है। इस क्षेत्र में नियामक हर बीमा उत्पाद से लेकर, बीमा क्षेत्र में निवेश, उसकी मार्केटिंग सब तय करता है। सरकार ने भी प्रावधान किया है कि बीमा क्षेत्र में आने वाला पैसा देश के भीतर ही निवेश किया जाएगा। उन्होंने सोमवार को लोकसभा में कहा कि इस क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने का निर्णय भी बीमा क्षेत्र नियामक एआरडीएआई की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।

Advertisements
Advertisements

6 thoughts on “ इंश्योरेंस सेक्टर में 74 फीसदी एफडीआई पर संसद की मुहर

  1. I’ll without delay get your rss feed as I am able to’t obtain your e-mail membership backlink or e-newsletter service. Do you’ve any? Kindly allow me to know so as which i could subscribe. Thanks.

  2. You happen to be so attention-grabbing! I usually do not suppose I’ve certainly read just about anything such as this just before. So wonderful to find anyone having a few initial thoughts on this subject matter. Very seriously.. numerous many thanks for starting up this up. This site is another thing that’s essential on the internet, a person with slightly originality!

  3. Hi there There. I discovered your weblog the usage of msn. This is a truly neatly created article.I’ll Make sure you bookmark it and come back to browse additional of the beneficial info.Many thanks with the article. I’ll unquestionably return.

  4. Oh my goodness! Remarkable short article dude! Thanks, Nevertheless I am dealing with difficulties together with your RSS. I donA­t comprehend The rationale why I’m able to’t subscribe to it. Is there any one getting similar RSS challenges? Any one that is familiar with the answer will you kindly answer? Thanks!!

  5. Spot on with this publish-up, I essentially feel that This website requires much more interest. I’ll likely be back again all over again to go through as a result of far more, many thanks for the information!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *