इंदौर मे मिला ओमिक्रॉन का 9वां केस

विदेश से लौटे 26 संक्रमितों मे से 9 लोगों मे नया वैरिएंट
इंदौर। मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन की एंट्री से चिंता बढ़ गई है। विदेश से इंदौर आए एक हजार लोगों की जांच में 2.6% पॉजिटिव मिले हैं। इन 26 पॉजिटिव में से 9 में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। रविवार रात मिली रिपोर्ट में 23 साल के युवक में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई। इससे पता चलता है कि हर चौथे कोरोना पॉजिटिव में ओमिक्रॉन वैरिएंट है। इनमें दुबई से 3, अमेरिका और तंजानिया से 2-2, ब्रिटेन व घाना से 1-1 लोग आए थे। ये सभी 15 से 20 दिसंबर के बीच विदेश से आए हैं। अभी भी दो हजार लोग ऐसे हैं, जो नवंबर के बाद इंदौर आए हैं, जिनकी जांच नहीं हो पाई है। इनका पता नहीं चल पाया है। इधर, 26 मामलों के आधार पर सीक्वेंसिंग का रेट देखें, तो 30% से भी ज्यादा पॉजिटिविटी रेट मिला है। यानी विदेश से लौटा हर तीसरा संक्रमित व्यक्ति ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है।ओमिक्रॉन के मिले सभी मरीज युवा हैं। उनकी उम्र 23 से 33 साल के बीच है। मरीजों में सिर्फ एक महिला है। अभी दो मरीज भर्ती हैं। सभी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। अमेरिका से आए युवक को बूस्टर डोज भी लगा है। ओमिक्रॉन की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाश रही है।
सबसे बड़ा डर… दो हजार लोग कहां गए
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वीकार किया है कि विदेश से तीन हजार लोग इंदौर आए थे। इनमें से दो हजार कहीं चले गए हैं। यानी इन्हें ट्रेस नहीं किया जा सका है।
विदेश से भोपाल आने वालों में 10 पॉजिटिव
भोपाल में विदेश से आने वालों में 10 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनकी जीनोम सिक्वेंसिंग सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। नवंबर से अब तक भोपाल से 60 सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट किसी की नहीं आई है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *