इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 करोड़ एमडीएमए पकड़ी

इंदौर । ड्रग विरोधी अभियान में इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिनसे 70 किग्रा एमडीएमए बरामद हुआ है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इन अपराधियों के तार अंतरराष्ट्रीय तस्करों से भी जुड़े होने का आशंका है। पुलिस का दावा है यह प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है। क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो चार पहिया वाहन और 13 लाख रूपये नकद भी जब्त किए गए हैं। जब्त की गई एमडीएमए ड्रग को दक्षिण अफ्रीका भेजा जा रहा था।
आइजी हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक पुलिस लंबे समय से ड्रग माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटी थी। इसी बीच पुलिस को ऐसे तस्कर हाथ लगे जो दूसरे प्रदेशों से एमडीएमए, कोकीन खरीद कर शहर में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने पिछले दिनों गोपनीय ऑपरेशन चलाया और क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच तस्करों को पकड़ लिया। आरोपितों से करोड़ों रुपये कीमती एमडीएमए बरामद हुई। सूत्रों के मुताबिक तस्करों को पकडऩे के लिए टीम ने हैदराबाद और मुंबई में भी छापे मारे।
गिरफ्तार किए गए पांच तस्कारों में दिनेश अग्रवाल पुत्र नारायण लाल महालक्ष्मी नगर इंदौर, अक्षय उर्फ चीकू अग्रवाल पुत्र दिनेश अग्रवाल निवासी लसूडिय़ा, चिमन अग्रवाल पुत्र मदनलाल निवासी मंदसौर, वेदप्रकाश व्यास पुत्र स्व. बिहारी लाल व्यास निवासी हैदराबाद और मांगी वैंकटेश पिता मांग आइलहिया निवासी हैदराबाद शामिल हैं। इनके पास से मोबाइल भी जब्त कर किए गए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *