इंदिरा-पटेल ने बढ़ाया भारत का गौरव

इंदिरा-पटेल ने बढ़ाया भारत का गौरव

कांग्रेस ने दी लौह मानवों को विन्रम श्रद्धांजली

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
दुनिया भर मे आयरन लेडी के नाम मशहूर, देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष वल्लभभाई पटेल को कल कांग्रेस द्वारा विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर स्थानीय गांधी चौक मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे पार्टीजनो व गणमान्य नागरिकों ने नेताद्वय के तैलचित्र पर पुष्पांजली दी तथा राष्ट्र के नवनिर्माण मे उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि श्रीमती गांधी एवं वल्लभभाई पटेल मे त्वरित और ठोस निर्णय लेने की अभूतपूर्व क्षमता थी। स्व.पटेल ने जहां रियासतों मे बंटे देश को अपने कौशल से एकजुट करने और संकीर्ण मानसिकता वाले संगठनो को प्रतिबंधित करने जैसे कई ऐतिहासिक फैंसले लिये वहीं श्रीमती इंदिरा गांधी ने अमेरिका जैसे वैश्विक महाशक्ति को आईना दिखाते हुए पाकिस्तान के दो टुकडे कर बांग्लादेश को स्वतंत्र कराया। इतना ही नहीं श्रीमती गांधी ने सिक्किम का भारत मे विलय और परमाणु परीक्षण जैसे कदम उठा कर भारत को विश्व पटल पर एक सर्वभौमिक महाशक्ति के रूप मे स्थापित कर दिया।

ऋषि रिछारिया को दी गई श्रद्धांजली
इस अवसर पर गांधी चौक मे नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं युवा नेता ऋषि रिछारिया को कांग्रेसजनो ने दो मिनट का मौन रख कर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की। श्री रिछारिया का सोमवार को कटनी से पूर्व ग्राम मझगवां के समीप हुए भीषण सडक़ हादसे मे निधन हो गया था। मंगलवार को ऋषि का पार्थिव शरीर उमरिया लाया गया, जहां नम आखों से उन्हे अंतिम विदाई दी गई।

ये भी रहे उपस्थितइस मौके पर जिला संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, श्रीमती सावित्री सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, रघुनाथ सोनी, हीरेश मिश्रा, शकुंतला धुर्वे, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, निरंजन प्रताप सिंह, श्रीमती रेखा सिंह, सरिता सोनी, राजाराम राय, मयंक प्रताप सिंह, मिथलेश राय, राजीव सिंह बघेल, मो.आजाद, गौरीशंकर प्रजापति, सतवंत सिंह, ओमप्रकाश सोनी, संदीप यादव, ठाकुरदास सचदेव, अवधेश राय, चंदू राठौर, खुर्रम शहजादा, प्रहलाद यादव, रंजीत सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, हिमांशु सिंह सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *