इंदवार मे अवैध शराब के ठीहों पर पुलिस की दबिश
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले भर मे अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत तहसील क्षेत्र के थाना इंदवार अंतर्गत बड़े पैमाने पर छापामार कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार इलाके मे शराब के अवैध कारोबार की लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान मे लेते हुये एसपी श्री सिन्हा द्वारा तत्काल एक विशेष टीम गठित कर इंदवार क्षेत्र के लिये रवाना किया गया। जिसके द्वारा अवैध शराब की बिक्री करते पाये गये आरोपी मुन्ना ढीमर, रमेश केवट तथा सियाराम गुप्ता सभी निवासी इंदवार को दबोच कर उनके विरुद्ध धारा 34, आबकारी एक्ट का अपराध कायम किया गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 बॉटल किंगफिशर बियर, 5 केन बियर, 15 पाव अंग्रेजी शराब, 22 पाव रंगीन मसाला देशी शराब, 21 पाव देशी प्लेन मदिरा तथा 44 आधा पाव प्लेन शराब जप्त किया गया। जिसका बाजारू मूल्य 10 हजार 330 रुपये बताया गया है। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक अभिलाष सिंह, सउनि बाबूलाल एवं बाल्मीक प्रसाद का विशेष योगदान था।
नाबालिक के अपहरण का मामला दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सस्तरा निवासी एक नाबालिक के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्ची 28 दिसम्बर से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे की गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इस मासूम बच्ची को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
दो पक्षों मे मारपीट, अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बड़ी बेल्दी मे मारपीट के मामले मे पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला कायम किया है। जानकारी अनुसार गत दिवस गुड्डी बाई पति सौखीलाल 35 निवासी बड़ी बेल्दी से स्थानीय निवासी माधव कोल द्वारा गाली गलौच मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसी तरह माधव पिता पचई कोल 60 निवासी बड़ी बेल्दी ने थाने शिकायत किया है कि उसके साथ सौखीलाल कोल अपने पत्नी के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की है। इस मामले मे पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर धारा 294, 323 ,506, 34 आइपीसी के तहत मामला पंजीबद्व कर मामले की विवेचना की जा रही है
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। मानपुर जनपद क्षेत्र के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम पनपथा मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दीपचंद पिता दादूराम जायसवाल 30 निवासी बम्हनगवां किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह ग्राम पनपथा हायर सेकेंड्ररी स्कूल के पास पहुंचा ही था तभी अभिषेक दाहिया, बबलू दाहिया, राजा दाहिया एवं रितिक दाहिया सभी निवासी पनपथा वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।