एक पायलट की मौत, दूसरा घायल, जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में हुआ हादसा
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर में शुक्रवार को इंडियन आर्मी का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा पायलट घायल है। घायल पायलट को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।मी की ओर से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, रूटीन मिशन के तहत फारवर्ड पोस्ट से जवानों को ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। बरौब के गुर्जन पोस्ट के पास हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और गुजरां नाला के पास बर्फीले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर मिला। हेलिकॉप्टर में सवार पायलट और को-पायलट गंभीर रूप से घायल थे। दोनों को आर्मी बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां को-पायलट मेजर संकल्प यादव की मौत हो गई है। वहीं, पायलट की हालत स्थिर है। घटना की वजह की जांच की जा रही है। 29 साल के मेजर संकल्प यादव राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे। उन्होंने 2015 में आर्मी जॉइन की थी। 29 साल के को-पायलट मेजर संकल्प यादव ने 92 बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने 2015 में आर्मी ज्वाइंन किया। वे जयपुर, राजस्थान के निवासी थे।
SF जवानों को लेने जा रहा हेलिकॉप्टर
आर्मी के एक अधिकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर चोरहाह के नजदीक बीमार BSF जवानों को लेने जा रहा था। हेलिकॉप्टर लैंड करने ही वाला था, तभी खराब मौसम की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गया। रेस्क्यू के लिए सुरक्षाबलों की एक टीम बर्फीले इलाके में भेजी गई। शुरुआती जांच हादसे का कारण खराब मौसम बताया जा रहा था, बरौन इलाके में इस समय भारी बर्फबारी हो रही है। क्रैश में पॉयलट और को-पॉयलट हेलिकाप्टर से बाहर निकलने में सफल रहे थे।
आर्मी के एक अधिकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर चोरहाह के नजदीक बीमार BSF जवानों को लेने जा रहा था। हेलिकॉप्टर लैंड करने ही वाला था, तभी खराब मौसम की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गया। रेस्क्यू के लिए सुरक्षाबलों की एक टीम बर्फीले इलाके में भेजी गई। शुरुआती जांच हादसे का कारण खराब मौसम बताया जा रहा था, बरौन इलाके में इस समय भारी बर्फबारी हो रही है। क्रैश में पॉयलट और को-पॉयलट हेलिकाप्टर से बाहर निकलने में सफल रहे थे।
हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे बाद मौत
पटना। पटना में एक पुलिस जवान की हेयर ट्रांसप्लांट के महज 24 घंटे बाद मौत हो गई। हेयर ट्रांसप्लांट के बाद युवक अपने क्वार्टर पर गया था। रात में उसके सिर में अचानक दर्द शुरू हुआ और सीने में जलन होने लगी। हालत बिगड़ने पर साथी जवान उसे हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले सेंटर पर लेकर गए, जहां से उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। BSAP (बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस) में तैनात मनोरंजन पासवान (28) की 11 मई को शादी थी। उसके सिर के आगे के बाल झड़ गए थे, इसलिए उसने हेयर ट्रांसप्लांट करवाने का फैसला किया। छोटे भाई गौतम कुमार (बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर) ने बताया कि मनोरंजन पटना के बोरिंग रोड स्थित हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर सेंटर में इलाज करवा रहा था। 9 मार्च को उसका हेयर ट्रांसप्लांट किया गया। इसके बाद वह शेखपुरा लौटा था। रात में अचानक सिर में तेज दर्द और सीने में जलन होने लगी तो साथी जवान उसे आनन-फानन में स्किन केयर सेंटर लेकर पहुंचा। हालत गंभीर देख स्किन केयर सेंटर वालों ने उसे रूबन हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया, लेकिन गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजन हंगामा करने लगे। वे स्किन केयर सेंटर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। छोटे भाई ने बताया कि भैया की मौत के बाद से स्किन केयर सेंटर वालों का फोन बंद है। सेंटर भी बंद है। मामले को लेकर एसके पुरी थाने में लिखित शिकायत दी है। छोटे भाई ने स्किन केयर सेंटर के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद परिजन हंगामा करने लगे। वे स्किन केयर सेंटर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। छोटे भाई ने बताया कि भैया की मौत के बाद से स्किन केयर सेंटर वालों का फोन बंद है। सेंटर भी बंद है। मामले को लेकर एसके पुरी थाने में लिखित शिकायत दी है। छोटे भाई ने स्किन केयर सेंटर के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।
Advertisements
Advertisements
kamejer 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=nistgalbulri.Tiffany-Coyne-Nude