नई दिल्ली। इंडिगो ने एयरबस के साथ एक मेगा डील साइन किया है। इस डील के तहत इंडिगो एयरबस से 500 नए एयरक्राफ्ट खरीदेगी। इस डील को लेकर एयरबस ने एक बयान भी जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि 500 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर उनके कॉमर्शियल एविएशन के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है।
इस बयान में आगे कहा गया है कि नवीनतम समझौते के बाद इंडिगो द्वारा ऑर्डर किए गए एयरबस विमानों की कुल संख्या अब 1,330 हो गई है। इस मेगा डील को साइन करने के साथ ही इंडिगो ने नए विमान खरीदने का एयर इंडिया का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
एयरबस ने इंडिगो के प्रमुख पीटर एल्बर्स के हवाले से कहा कि 500 एयरबस ए320 फैमिली एयरक्राफ्ट के लिए इंडिगो के नए ऐतिहासिक ऑर्डर के महत्व को कम करना मुश्किल है। अगले दशक के लिए लगभग 1000 विमानों की ऑर्डर बुकिंग करने के बाद अब इंडिगो को भारत में आर्थिक विकास, सामाजिक सामंजस्य और गतिशीलता को बढ़ावा देने के अपने मिशन को पूरा करने में और आसानी होगी।
इंडिगो एयरबस से 500 नए एयरक्राफ्ट खरीदेगी
Advertisements
Advertisements