आसमान से बरसी आफत, 15 की मौत

ओडिशा-तेलंगाना मे भारी बारिश, सरकार ने किया स्कूल-कॉलेजों मे दो दिन की छुट्टी का ऐलान
हैदराबाद। तेलंगाना के कई जिलों में मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है। राजधानी हैदराबाद में बीते २४ घंटे में यहां २० सेमी बारिश हुई। इसके बाद शहर की सड़कों पर पानी भर गया। कई गाडि़यां पानी के तेज बहाव में बह गईं। वहीं, राज्य में अब तक १५ लोगों की मौत हुई है। शहर के बंडलगुडा इलाके में एक घर पर पत्थर गिरने से २ महीने के बच्चे समेत ९ लोगों की मौत हो गई और ३ लोग घायल हो गए। लोगों की मदद के लिए पुलिस-प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, ओडिशा में भी भारी बारिश हुई है। यहां के गजपति में १२ गांवों के ५०० लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। कई निचले इलाकों में पानी भरने के बाद तेलंगाना सरकार ने बुधवार को दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सभी निजी संस्थान, ऑफिस, गैर जरूरी सेवाएं बुधवार और गुरूवार को बंद रहेंगी। लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव पैदा होने की वजह तेलंगाना और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) ने बताया, ”एलबी नगर में २५ सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश कुछ घंटे और जारी रह सकती है। लोगों से गुजारिश है कि घरों के भीतर ही रहें, सुरक्षित रहें। राज्य आपदा कार्रवाई बल और फायर सर्विस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को जलभराव वाले इलाके में लोगों को सुरक्षित निकाल रहे हैं। तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने सभी जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहने का ऑर्डर दिया है। उन्होंने सभी कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, एसपी और को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। मंगलवार रात उन्होंने अधिकारियों से कहा- मुख्यमंत्री ने राज्य के हालात के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने पूरे जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहने का ऑर्डर दिया है। राज्य में भारी बारिश हो रही है। कई अप्रिय घटनाएं भी सामने आई हैं। मैं और डीजीपी हैदराबाद के सीनियर अफसरों के साथ फोन से संपर्क में हूं। सभी जिलों के अफसर टेली कॉन्फ्रेंस से अपने मंडल ऑफिसर्स के संपर्क में रहें। निचले इलाके में जलभराव और बाढ़ जैसी समस्या हो सकती है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *