आश्वासन के बाद तोड़ा आमरण अनशन

आश्वासन के बाद तोड़ा आमरण अनशन
सब स्टेशन की मांग को लेकर चल रहा युकां अध्यक्ष का आंदोलन समाप्त
उमरिया। मानपुर क्षेत्र मे बिजली की समस्या के समाधान हेतु 220/33 केवी का सब स्टेशन स्थापित करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस मानपुर विस के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। इससे पहले प्रशासन की ओर से एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता, तहसीलदार अनुराग सिंह, नायब तहसीलदार बृंदेश पांडे, विद्युत मण्डल के एई, कनिष्ठ अभियंता राजकुमार जायसवाल आदि ने अनशन स्थल पर पहुंच कर श्री द्विवेदी को मानपुर मे शीघ्र सब स्टेशन स्थापित कराने हेतु शासन स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद नीबू पानी पिला कर उनका अनशन तुड़वाया गया। आंदोलन स्थगित करने के बाद द्विवेदी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। सांथ ही डाक्टरों द्वारा उन्हे ग्लूकोज आदि की स्लाइन भी चढ़ाई। गौरतलब है कि सरकार के आश्वासन के बावजूद मानपुर मे सब स्टेशन की कार्यवाही न होने के विरोध मे युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने 5 अप्रेल 21 से आमरण अनशन शुरू कर दिया था। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के आश्वासन के बाद उन्होने अपना आंदोलन स्थगित किया है परंतु यदि शीघ्र ही कोई कार्यवाही नहीं हुई तो इसे लेकर कांग्रेस फिर से आंदोलन करेगी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पं. रामकिशोर चतुर्वेदी, कांग्रेस के प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष द्वय मनोज सिंह बघेल, अनिल त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य तिलकराज सिंह, कृष्ण कुमार, भोला पटेल, बित्तू बैगा, युवा कांग्रेस के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, विक्रम पटेल, विनीत भट्ट, राम प्रकाश पटेल, ज्ञान प्रकाश पटेल, रतिभान सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
उल्लंघन करने वालों पर अब होगी कठोर कार्यवाही
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेशानुसार नगर पालिका उमरिया ने बढ़ते कोविड-19 संक्रमण दृष्टिगत रखते हुए बाजार मे दुकानदारों द्वारा नियमो का पालन न करने पर कार्यवाही के लिए एक स्टिगर तैयार किया गया है, जिसे नगर की दुकानों पर चस्पा किया जायेगा और इसकी पूर्व सूचना नपा अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले द्वारा नगर के दुकानदारों को मुनादी द्वारा दी जा रही है कि व्यावसायिक क्षेत्रो में दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान मे मास्क का उपयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखे। नियमों का 3 बार उल्लंघन होने पर कार्यवाही की जाएगी। व्यापारियों से अपील की है कि आपदा की इस घड़ी मे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने मे जिला प्रशासन का सहयोग करें। शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें एवं अपने व्यवसायिक स्थल पर आने वाले ग्राहकों से भी नियमों का पालन कराएं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *