आश्रित बच्चों को एसईसीएल से मिल रही मदद

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की पहल पर 37.20 लाख रूपये प्रदान करेगी कम्पनी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के यतीम बच्चों को एसईसीएल द्वारा 37.20 लाख रूपये प्रदान किये जायेंगे। ये ऐसे बच्चे हैंजो माता या पिता की मृत्यु के बाद अपने सगे संबंधियों के यहां रह तो रहे हैं, पर वे भी उनके पालन पोषण मे सक्षम नहीं हैं। बताया गया है कि 18 वर्ष से कम आयु के कुल 155 बालक जिले मे चिन्हित किये गये हैं। जिन्हे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित निजी स्पॉसरशिप योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक बालक के पालकों को 2000 रूपये प्रतिमांह दिये जाने का प्रावधान है। यह राशि न्यूनतम 1 वर्ष तक दी जावेगी।
एक साल तक मिलेगा पैसा
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के प्रयासों से 155 बच्चों को साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड जोहिला एरिया नौरोजाबाद के सहयोग से निजी स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जिनके लिये कप्री 37 लाख 20 बीस हजार रूपये दिये जा रहा हैं। यह राशि बच्चों को एक वर्ष के दरम्यिान दी जायेगी।
नियुक्त किये पालक अधिकारी
इसके अलावा बच्चों के पालन पोषण, देखरेख हेतु जिले के परियोजना अधिकारियों को पालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक बच्चों के समुचित विकास हेतु समय-समय पर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण समिति द्वारा फालोअप लिया जा रहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही निजी स्पॉसरशिप राशि आगे दिये जाने का प्रावधान है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *