बांधवभूमि, उमरिया
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने बताया है कि चंदिया तहसील के ग्राम बांसा के हितग्राहियों के नाम एसईसीसी मे नहीं होने के कारण उन्हे आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। जिनके नाम आवास प्लस मे जोडे गयें हैं। आवास प्लस योजना मे बांसा के 46 हितग्राहियों को शामिल किया गया है, इसमे से 36 आवास पूरे भी हो गये हैं। शेष 10 आवास प्रगतिरत है। उन्होने बताया कि आवास प्लस से बांसा ग्राम के 46 हितग्राही लाभान्वित हो चुके हैं, शेष 32 हितग्राहियों को लक्ष्य प्राप्त होते ही लाभान्वित कराया जायेगा।
आवास प्लस मे शामिल बांसा के हितग्रहियों के नाम
Advertisements
Advertisements