नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का हो त्वरित निराकरण
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा अंतर्गत किए जा रहे राजस्व संबंधी कार्यो की नायब तहसीलदार वृतवार को निर्देश दिए कि, अविवादित फौती नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरण शीघ्रता से निराकृत किए जाए तथा राजस्व अभिलेखों मे दर्ज अशुद्धियों मे सुधार किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि, स्वामित्व योजना के प्रकरण 25 दिसंबर तक पूर्ण कर लिए जाए तथा मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना मे भी गति लाई जाए। उन्होंने कहा कि, राजस्व अभिलेखों मे शुद्धियों के सुधार हेतु शासन द्वारा अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें शासन की ओर से समय-सीमा बढ़ा दी गई है। इसलिए सभी राजस्व अधिकारी नियत समय-सीमा मे कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर द्वारा रिक्त भूमि प्रकार, शून्य क्षेत्रफल खसरा, सक्रिय मूल तथा बटांक खसरा के कार्यो मे भी शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन भी राजस्व अधिकारियों की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं पाई जाएगी, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पखवाड़ा अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले पटवारियों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
प्रमुख सचिव की साप्ताहिक वीडियो कान्फ्रेंस 16 को
उमरिया। प्रमुख सचिव की साप्ताहिक वीडियो कान्फ्रेंस 16 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे से आयोजित की गई है। वीडियो कान्फ्रेंस मे समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को एजेंण्डे के साथ उपस्थित रहने हेतु कहा गया है।
आवागमन बाधित करने वाले दुकानदारों पर हुई कार्यवाही
उमरिया। कलेक्टर एवं प्रशासक संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले के नेतृत्व मे निकाय क्षेत्रांतर्गत विनोवा मार्ग, गांधी चौक से जय स्तम्भ तक नाली तथा सड़क मे दुकानों का सामान रख कर आवागमन को प्रभावित करने वाले व्यापारियों तथा दुकान के बाहर कचरा फैलने वाले व्यापारी पर 500 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई एवं सड़क को अवरोध ना करने, सफाई बनाए रखने की समझाइश दी गई।