आर्मी के जवान पर चाकुओं से हमला
लूट के मकसद से दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर मे एक बार फिर हुई छुरेबाजी की घटना ने अपराधियों के बढ़ते हौंसलों को उजागर किया है। इस बार वारदात का शिकार सुनील यादव नामक व्यक्ति हुआ है, जो आर्मी का जवान बताया जाता है। घटना की जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 4.30 बजे सुनील यादव 34 उत्कल एक्सप्रेस से उतर कर स्टेशन से बाहर निकले, इसी दौरान स्टेट बैंक के पास उन्हे तीन लोगों ने रोका और सामान छीनने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने फरियादी पर एक के बाद एक पांच बार छुरे से हमला किया। इसके बाद वे सभी मौके से फरार हो गये। इस घटना मे सुनील यादव बुरी तरह जख्मी हो गये। मामले की जानकारी आरपीएफ द्वारा दिये जाने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और 100 डायल की सहायता से घायल युवक को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे जिला अस्पताल शहडोल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध मे एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि पुलिस आरोपियों की शिनाख्त और धरपकड़ का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि गत जनवरी मे नगर के वार्ड नंबर 10 मे एक युवक द्वारा शराब के नशे मे युवती को छुरा मार कर घायल कर दिया गया था।
महिला से की मारपीट
बिरसिंहपुरपाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रौगढ मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती माला पति कमलेश उर्फ मुरली बंसल 25 निवासी ग्राम करही थाना अमरपाटन जिला सतना हाल मायका ग्राम रौगढ के साथ उसका पति कमलेश उर्फ मुरली पिता स्व. छोटेलाल बंसल ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
बाइक की ठोकर से प्रौढ़ गंभीर
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 43 रोड लालपुर मे बाइक की ठोकर लगने से एक प्रौढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक भागवत सिंह पिता स्व.गया सिह राठौर 51 निवासी उफरी लालपुर जा रहा था, तभी अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से प्रौढ़ को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौलीखुर्द मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस अनुसइया पति राजाराम महार निवासी मझौलीखुर्द के सांथ स्थानीय निवासी चत्थू पिता गुलाल महार द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौच करते हुये मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।