आरोपी ने उगले कई वारदातों के राज

आरोपी ने उगले कई वारदातों के राज
घर से चोरी करने की कोशिश करते पकड़ा गया था बदमाश
उमरिया। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कोयलारी मे मंगलवार सुबह पकड़े गये बदमाश से पुलिस कई मामलों के राज उगलवाने मे कामयाब हुई है। जानकारी के मुताबिक पूंछताछ अभी जारी है। उल्लेखनीय है कि गुड्डू उर्फ आनंद सिंह निवासी रोझिन ग्राम कोयलारी मे कताहुर पिता सुकरु यादव 48 के घर मे घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक मे था। इसी दौरान ग्रामीणो ने उसे धर दबोचा। यह भी बताया गया है कि आरोपी जिस मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 54 एमबी 8807 से आया, वह भी चंदिया के राजेन्द्र रैदास की है, जो एक पखवाड़ा पहले चोरी की गई थी। घटना की जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के टीआई सुंदरेश मरावी ने बताया कि आरोपी ने अब तक कई वारदातों के राज खोले हैं। बताते चलें कि बीते कुछ दिनो से उमरिया और आसपास चोरी की कई घटनायें हुई हैं। इनमे बाईक और घरों मे घुस कर सामान पार करने के मामले शामिल हैं। उम्मीद है कि शातिर बदमाश गुड्डू के हांथ आने से कुछ सुराग पुलिस को जरूर मिलेंगे।

बाइक की ठोकर से महिला घायल
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोट तुम्मी मे बाइक की ठोकर लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक इंद्रवती बाई पति स्व. बसोरी सिंह 40 साल निवासी छोट तुम्मी अपने घर के पास रोड किनारे खडी थी, तभी बाइक चालक लापरवाही वाहन चलते हुये सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे से महिला को गंभीर चोटे आई है। लोगों की मदद से महिला को स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां महिला का उपचार किया जा रहा है। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मरदरी मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बाल्मीक सिंह पिता कमलभान सिंह 38 साल निवासी मरदरी के गांव के ही रघुवीर सिंह और इंद्रजीत सिंह पिता दशरथ सिंह द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 394, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।

युवक के सांथ की मारपीट
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम ओबरा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक कुमार सिंह पिता स्व.अर्जुन सिंह 31 साल निवासी ग्राम ओबरा के सांथ स्थानीय निवासी सुरजीत केवट द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *