आरसी स्कूल मे मनाई गई गुरु पूर्णिमा
बांधवभूमि, उमरिया
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आरसी हायर सेकेण्डरी स्कूल मे गुरू पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के सांथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्ञानेन्द्र सिंह गहरवार द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संस्था के संचालक विश्वजीत पांडे, मुख्यअतिथि एवं समस्त गुरुजनों को तिलक-माला से सम्मानित किया। सांथ ही उनके सम्मान मे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र सिंह ने गुरु के महत्व एवं गुरू-शिष्य परंपरा पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को सन्मार्ग पर चलने की सीख दी। वहीं संस्था के संचालक विश्वजीत पाण्डेय द्वारा गुरु की महिमा एवं व्यक्ति के जीवन मे उनके योगदान पर चर्चा की। अंत मे उन्होने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समस्त शिक्षकों को गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।