बांधवभूमि, उमरिया
शिक्षा के क्षेत्र मे जिले को गौरवान्वित करने मे लगातार प्रयासरत शिक्षण संस्थान राबर्टसन कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल उमरिया के छात्रों ने 2023 की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेकेंडरी परीक्षा मे पुन: नया कीर्तिमान स्थापित किया। संस्था की प्राचार्या ने बताया है कि 46 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। संस्था का कोई भी छात्र अनुत्तीर्ण नहीं रहा। संस्था का छात्र मनीष कुमार नामदेव पिता संतोष कुमार नामदेव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 94 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान ओम खण्डेलवाल पिता मनोज खण्डेलवाल 91.8 प्रतिशत् के साथ एवं तृतीय स्थान पर 89.4 के साथ दिया चंदानी पिता कन्हैयालाल चंदानी ने प्राप्त कर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया। छात्रों, शिक्षको व अभिभावकों को उनकी शानदार सफलता के लिए विद्यालय की प्राचार्या ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आरसी स्कूल के छात्रों ने रचा कीर्तिमान
Advertisements
Advertisements