आरसी स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र पदाधिकारियों ने ली कर्तव्य की शपथ
पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ कार्यक्रम
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के प्रतिष्ठत शिक्षण संस्थान आरसी हायर सेकेण्ड्री स्कूल छात्र परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह गत दिवस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के मुख्य अतिथ्य मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती पूजन के सांथ हुआ। इस अवसर पर सभी छात्र परिषद पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए दायित्व सौंपे गए तथा विद्यालय के विभिन्न सदनो के पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। इसके सांथ ही आस्था हाऊस के हाऊस मास्टर राकेश कुम्हार, हाऊस कैप्टन अक्षत पटेल और अलीना खान, कल्चरल इन्चार्ज शिवम पाण्डेय और तनुश्री गुप्ता, डिसीप्लीन इंचार्ज अभय प्रताप सिंह और सिमरन छतवानी, स्पोर्ट्स इंचार्ज अनुपम द्विवेदी और अंकिता सिंह ने प्रभार ग्रहण किया। इसी तरह संस्कार हाऊस की हाऊस मास्टर सुश्री राबिस्ता साहिन, हाऊस कैप्टन आशीष सोनी और अदिति द्विवेदी, कल्चरल इंचार्ज कृष्णा खण्डेलवाल और मौली दुबे, डिसीप्लीन इंचार्ज राजकिशोर कुशवाहा और भूमिका चौधरी स्पोर्ट्स इंचार्ज आयुष्मान मिश्रा और मान्डवी तिवारी चयनित हुए। श्रद्धा हाऊस की हाउस मास्टर श्रीमति भारती मिश्रा, हाऊस कैप्टन ओम खण्डेलवाल और नूर फातिमा, कल्चरल इंचार्ज करन भावनानी और कात्यानी श्रीवास्तव डिसीप्लीन इंचार्ज सुयश खरे और प्रथा गौतम, स्पोर्ट्स इंचार्ज रूद्र पटेल और सपना बैगा चयनित हुए। विश्वास हाउस के हाउस मास्टर हेमन्त शुक्ला, हाऊस कैप्टन अक्षय पटेल और राशी वाधवानी, कल्चरल इंचार्ज आयुष सिंह और अर्पिता गुप्ता डिसीप्लीन इंचार्ज सचिन सिंह और अंशिका सिंह भदौरिया, स्पोर्ट्स इंचार्ज विकास सिंह परिहार और अरिक्ता तिवारी का चयन हुआ। इन सभी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यक्रम मे विद्यालय के हेड बॉय मनीष नामदेव एवं हेड गर्ल संजना पाण्डेय का नाम उद्घोषित किया गया व सभी कक्षाओं के कक्षा प्रमुख बनाये गए। खेल विभाग से सुश्री शैली शुक्ला व उज्जवल शुक्ला अनुशासन विभाग में सुश्री शैली शुक्ला साथ ही सांस्कृतिक विभाग में श्रीमति रूपा दास व श्री विष्णु द्विवेदी को भी प्रभार सौंपा गया। हेड गर्ल एवं हेड बॉय ने अपने उद्बोधन मे चयनित प्रतिनिधियों को अनुशासन तथा शिष्टाचार का पालन करते हुए अपने पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। उन्होने कहा कि सभी पदाधिकारी विद्यालय की गरिमा बनायें और अपने विद्यालय, गुरूजनों तथा माता-पिता का नाम रौशन करें। विद्यालय के खेल विभाग द्वारा ध्वजारोहण के सांथ कार्यक्रम का समापन हुआ।