आरसी के 87 छात्र रहे फर्स्ट डिवीजन
संस्था के बच्चों ने फिर मनवाया प्रतिभा का लोहा, सीबीएसई परीक्षा परिणामो मे रहे अव्वल
दैनिक बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के प्रसिद्ध एवं ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान रॉबर्टसन कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेकेंडरी परीक्षा मे उल्लेखनीय सफलता अजित कर इस बार भी सुर्खियां बटोरी हैं। वर्ष 2024 के परीक्षा परिणामो मे कक्षा 10वीं के 77 मे से 71 छात्र उतीर्ण हुए हैं। 56 छात्र प्रथम तथा 15 द्वितीय श्रेणी मे पास हुए हैं। विद्यालय की याना सचदेव पिता अनिल सचदेव ने 93.2 प्रतिशत अंकों के सांथ प्रथम रहीं। द्वितीय स्थान पर डैनीषा हेमनानी पिता ओमप्रकाश हेमनानी 90.4 प्रतिशत रहीं। अंशिका सिंह भदौरिया पिता संजय सिंह भदौरिया 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं।
महक ने बिखेरी सफलता की खुशबू
इसी तरह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मे कक्षा 12वीं के 45 मे से 31 छात्र प्रथम श्रेणी मे उतीर्ण हुए हैं। जिनमे वाणिज्य संकाय की महक सचदेव पिता मुरलीधर सचदेव ने 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर शुभांगी अग्रवाल पिता स्वर्गीय मंगलेश्वर अग्रवाल 92 प्रतिशत रहीं। जबकि वासु भिवानिया पिता स्व.अजय भिवानिया 86 प्रतिशत अंक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय से शिवांशु यादव पिता संजय यादव ने 90.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर संस्कृति तिवारी पिता जितेंद्र कुमार तिवारी 86.2 प्रतिशत रहीं। तीसरा स्थान स्नेहा बर्मन पिता राम किशोर बर्मन 83.6 प्रतिशत ने प्राप्त किया। विद्यालय परिवार ने सभी छात्र-छात्राओं को इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।