बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।शराब ठेकदार ऋषि सिंह की गाड़ी है थाने नहीं जाएगी ऐसी बात एक बीना नम्बर वाहन चालक ने ट्रैफिक आर से कही है। बुधवार की शाम ट्राफिक आरक्षक विवेकानंद तिवारी राजेंद्र टॉकीज तिराहे पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान सिल्वर कलर की बोलेरो वाहन पांडव नगर से गांधी चौक की ओर जा रही थी वाहन के दोनो तरफ नम्बर अंकित नहीं था। ट्राफिक आरक्षक विवेकानंद तिवारी ने बोलेरो वाहन को रोका वाहन के आगे और पीछे नंबर नहीं था। बोलेरो वाहन में सवार ए के सिंह से ट्रैफिक आरक्षक ने नम्बर ना होने की बात कही तो वाहन में सवार ए के सिंह नाराज हो गया, आर विवेकानन्द तिवारी ने जब चालानी की बात कही तो बोलेरो वाहन में सवार ए के सिंह ने आरक्षक विवेकानंद तिवारी को कहा कि शराब ठेकेदार की गाड़ी है,थाने नहीं जाएगी जो करते बने कर लो। शराब ठेकेदार के गुर्गो ने ट्रैफिक आरक्षक से अभद्रता करते हुए कहा कि ना वाहन का चालान कटेगा और ना ही वाहन थाने जाएगा ,जिसके बाद आरक्षक ने मामले की जानकारी ट्रैफिक डीएसपी को दी जानकारी लगते ही डीएसपी ट्रैफिक मुकेश दीक्षित मौके पर पहुंचे और वाहन में दोनों ओर नंबर ना होना एवं मौके पर चालक के द्वारा कागजात ना दिखाए जाने पर वाहन को जप्त कर यातायात थाने में ले जाकर सुरक्षाअर्थ खड़ा करा लिया है।
आरक्षक से बदतमीजी करने पर ट्रैफिक डीएसपी ने जप्त किया शराब ठेकेदार का वाहन
Advertisements
Advertisements